टोफू सोयाबीन पनीर है और इसे सोयाबीन के दूध को जमाकर बनाया जाता है. ये वैसे ही है जैसा आप दूध से पनीर तैयार करते हैं. Tofu में उच्च प्रोटीन पाया जाता है, जो बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. टोफू में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, पोटैशियम, फैट, डाइटरी फाइबर, कैल्शियम, आयरन और विटामिन A पाए जाते हैं. टोफू को बच्चे के आहार में शामिल करने के लिए आप कई तरह की रेसिपीज तैयार कर सकते है और बच्चों के भोजन में शामिल कर सकते हैं.

टोफू के बनावट में थोड़ी कठोरता होती है इसलिए इसे अच्छी तरह से पकाकर बच्चों को दें. इसके अलावा एक साल से अधिक उम्र के बच्चों को ही आहार में Tofu दें क्योंकि छोटे बच्चों के लिए इसे पचा पाना मुश्किल हो जाता है. आइए जानते है टोफू के फायदे और बच्चों के लिए रेसिपीज जानते है. Read More – मां बनने वाली हैं Tanvi Thakkar, नए साल की बधाई के साथ दी खुशखबरी …

स्वस्थ वसा

Tofu में संतृप्त वसा बेहद कम मात्रा में पाई जाती है और पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड उच्च मात्रा में पाए जाते हैं. इसमें ओमेगा -3 फैटी एसिड होता है, जैसे अल्फा-लिनोलेइक और अल्फा-लिनोलेनिक फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में होते हैं. ये दोनों फैटी एसिड बढ़ते बच्चों के लिए महत्वपूर्ण हैं. यह हृदय रोग को कम करने और रक्त वाहिकाओं की सूजन को कम करने में मदद करते हैं. इससे बच्चा का शारीरिक विकास अच्छे से होता है.

एंटीऑक्सीडेंट होता है

Tofu में कैरोटेनॉयड्स, विटामिन C, E, फेनोलिक और थियोल जैसे तत्व पाए जाते हैं. यह एंटीऑक्सीडेंट शरीर के फ्री रेडिकल्स से लड़ने में आपकी मदद करते हैं. साथ ही शरीर और मन को स्वस्थ रखते है.

प्रोटीन से भरपूर

बढ़ते बच्चों को प्रोटीन की अच्छी मात्रा की दरकार होती है, क्योंकि इस समय बच्चे बहुत ज्यादा Active रहते हैं. Tofu में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. प्रोटीन के सेवन से बच्चों की कोशिकाओं के विकास में मदद मिलती है. साथ ही यह बच्चों की स्किन और सेहत के लिए अच्छा होता है.

बायोएक्टिव यौगिक

टोफू में बायोएक्टिव यौगिक होते है, जैसे सैपोनिन, प्रोटीज इनहिबिटर, फाइटिक एसिड और आइसोफ्लेवोन्स पाए जाते हैं. इसके सेवन से हृदय स्वस्थ और हड्डियां मजबूत रहती है. साथ ही पाचन तंत्र में भी सुधार होता है. Tofu में मौजूद आइसोफ्लेवोन्स हड्डियों के नुकसान को कम करता है. यह बच्चों की स्मृति शक्ति और मस्तिष्क के कार्य को बढ़ावा देती है. Read More – आप भी हैं Coffee पीने के शौकीन और कर रहे ये गलती, तो हो सकता है नुकसान …

बच्चों के लिए टोफू रेसिपीज

टोफू और फ्रूट स्मूदी – टोफू स्मूदी बनाने के लिए एक पका हुआ केला, आम और आधा कप Tofu ले लें. केला, टोफू और आम को अच्छे से टुकड़ों में काटकर ब्लेंड कर लें. अब इस स्मूदी को आप बच्चों को दे सकते हैं. आप मौसम के हिसाब से कोई भी फ्रूट्स use कर सकते हैं.

टोफू पास्ता

बच्चों का पास्ता खूब पसंद आता है और टोफू का इस्तेमाल करके आप पास्ता को और अधिक हेल्दी बना सकते हैं. इसके लिए आप बारीक कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, टमाटर प्यूरी, गेंहू का पास्ता, तुलसी के पत्ते और जैतून का तेल ले लें. अब पास्ता को उबालकर एक तरफ रख दें. उसके बाद पैन में सभी कटी हुई चीजों को अच्छे से भून लें. अब Tofu मिलाकर उसे मध्यम आंच पर पकाएं और उसके बाद टमाटर प्यूरी और पास्ता डालें. फिर सभी को अच्छे से पकाएं.

टोफू टमाटर सूप

Tofu और टमाटर का सूप बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसके लिए आप बारीक कटा हुआ प्याज, टमाटर, आधा कप टोफू, जैतून तेल और सोया दूध ले लें. फिर पैन में तेल डालकर गरम करें. उसके बाद इसमें प्याज को भूनकर टमाटर और तुलसी पत्ते डालकर पकाएं. फिर सोया मिल्क और बाकी चीजों को डालकर मध्यम आंच पर अच्छे से पकाएं. ठंडा होने के बाद इसे अच्छे से ब्लेंड करके बच्चे को खाने के लिए दें.

अगर आपका बच्चा 1 साल से छोटा है, तो उसे Tofu खाने में न दें या डॉक्टर की सलाह के बाद दें. इसके अलावा टोफू के अधिक सेवन से एलर्जी और ऑटोइम्यून जैसी समस्या हो सकती है. टोफू बच्चे के आहार में धीरे-धीरे शामिल करें ताकि वह आसानी से पचा सकें.