लखनऊ. राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर अयोध्या पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया राम कोट की परिक्रमा करने निकल पड़े. तोगड़िया के इस फैसले से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए.
मंदिर निर्माण की मांग को लेकर तोगड़िया के नेतृत्व में देश के अलग-अलग शहरों से रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. एकसाथ इतने अधिक समर्थकों को देखकर प्रशासन भी सकते में है. हालांकि पुलिस प्रशासन काफी मुस्तदी से काम ले रहा है लेकिन एकाएक तोगड़िया के रामकोट परिक्रमा पर निकलने के बाद उनके समर्थकों व पुलिस की भिड़ंत हो गई. जिसके कारण इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. अयोध्या में रामकोट वह स्थान है जिसमें विवादित रामजन्म भूमि स्थित है.
विश्व हिंदू परिषद से अलग होकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बनाने वाले प्रवीण तोगड़िया राम मंदिर आन्दोलन को मजबूत करने के लिए आज नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने अयोध्या में इसके संकेत दिए थे. गौरतलब है कि प्रवीण तोगड़िया सैकड़ों समर्थकों के साथ अयोध्या में डटे हैं. तोगड़िया ने बीजेपी सरकार को मंदिर मुद्दे पर आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने रामभक्तों को छला है. इसलिए वे मंदिर नहीं तो वोट नहीं आंदोलन शुरु कर सरकार को मजबूर करेंगे कि वो राम मंदिर बनाये.