लोकेश प्रधान,बरमकेला। शौचालय निर्माण में गड़बड़ी को लेकर हड़ताल कर रहे ग्रामीणों को मनाने आखिरकार एसडीएम और विधायक तक को मौके पर पहुंचना पड़ा. एसडीएम चंद्रकांत वर्मा, सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े के साथ खैरगढ़ी पहुंचे और हड़ताली ग्रामीणों को लिखित आश्वासन के साथ मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े ने भी कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो वो भी समर्थन देकर हड़ताल में बैठ जाएंगी. इसके बाद ग्रामीणों को दूध पिला कर हड़ताल खत्म कराया गया.
बता दें कि आज ही दोपहर में ही आईएएस एसडीएम चंद्रकांत वर्मा, तहसीलदार राकेश वर्मा के साथ हड़ताल खत्म कराने पहुंचे थे. लेकिन उनके चुटकुले अंदाज से ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे. उन्होंने इस हड़ताल को बीमारी से जोड़ते हुए बहुत ही छोटा बीमारी बताया था.