दिल्ली. वैसे चोरी होना और किसी चीज की चोरी होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन लंदन में एक ऐसी चीज चोरी हो गई जो पूरी दुनिया में चर्चा का मुद्दा बन गई है.
लंदन में चोर टॉयलेट ले उड़े औऱ ये भी कोई मामूली टॉयलेट नहीं था. पूरा सोने का बना यह टॉयलेट दुनिया का सबसे कीमती और महंगा टॉयलेट था.
35 करोड़ रुपये की कीमत वाले इस टॉयलेट को लंदन के ब्लेनहेम पैलेस में एक प्रदर्शनी में रखा गया था. जहां से 14 सितंबर को ये टॉयलेट चोरी चला गया. करोड़ों की कीमत वाले बेशकीमती टॉयलेट चोरी होने की घटना से पूरा प्रशासन सकते में आ गया. पुलिस तुरंत हरकत में आई औऱ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.