सिडनी। प्रधानमंत्री मोदी का ऑस्ट्रेलिया में स्वागत करने वालों में एक नाम ‘टॉयलेट वॉरियर’ मार्क बल्ला का भी नाम शामिल है, जो मानते हैं कि स्वच्छता के क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा परिवर्तनकर्ता है. यही नहीं वे ‘स्वच्छ भारत’ कार्यक्रम को मानव इतिहास का सबसे बड़ा स्वच्छता बुनियादी ढांचा कार्यक्रम बताते हैं.

वंचितों को मुहैया करा रहे शौचालय

आस्ट्रेलिया के रोटरी डिस्ट्रिक्ट 9810 के बॉक्स हिल सेन्ट्रल क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित पीई मार्क बल्ला अपने भारत दौरे के दौरान मुबंई के धारावी इलाकों के शासकीय स्कूलों के टॉयलेट की स्थिति देखी तो उन्होंने भारत में टॉयलेट बनाना शुरू किया, इसके साथ ही धीरे-धीरे वह टॉयलेट वॉरीयर्स के रूप में प्रसिद्ध हो गए.