संतोष गुप्ता,जशपुर। मोदी सरकार में कम से कम शौचालय तो बन गया, लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में लोग जाएं तो जाएं कहा. दरअसल जशपुर जिले के ग्राम पंचायत तपकरा के बस स्टैण्ड में ग्राम पंचायत की मदद से यात्रियों कि सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण तो करा दिया गया है, लेकिन पानी के अभाव में इसका उपयोग नहीं हो रहा है. ऐसे में यात्री खुले में भी जाने को मजबूर है.

दरअसल ग्रामीणों के द्वारा काफी लंबे समय से बस स्टैण्ड में सार्वजनिक शौचालय की मांग की जा रही थी. जिसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा चौदहवें वित्त कि राशि से पुरूष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण कराया गया है. स्थल पर पानी कि सुविधा नहीं होने से शौचालय के मुख्य द्वार को लॉक कर दिया गया है. बस स्टैण्ड में शौचालय की सुविधा नहीं होने से यात्रा करने वाले खासकर महिला यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जब तपकरा बस स्टैण्ड में बस रुकती है तो महिला एवं पुरुष दोनों ही यात्रियों को शौचालय के लिये परेशान होते देखा जा सकता है. कई बार इन यात्रियों को तपकरा बस स्टैण्ड से एक किलोमीटर दूर स्थित पेट्रोल पंप के शौचालय का उपयोग बस रुकवा कर करना पड़ता है.

आपको बता दें कि तपकरा बस स्टैण्ड में जिस जगह शौचालय का निर्माण कराया गया है उसके ठीक बगल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जहां गाय प्लास्टिक खाते दिख जाती हैं. लेकिन इससे ग्राम पंचायत तपकरा को कोई लेना देना नहीं है.

इस समस्या के संबंध में ग्राम पंचायत तपकरा के सरपंच कमल भगत ने बताया कि शौचालय स्थल पर बोर खनन कराने की आवश्यकता है बजट मिलने पर बोर करा लिया जायेगा. जिसके बाद लोगों को शौचालय की सुविधा मिलने लगेगी.