रायपुर. केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू 6 अगस्त बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सात केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों के लिए बनाए गए नए कार्यालय भवनों का उद्घाटन किया जाएगा. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर भी उपस्थित रहेंगे. लोकसभा क्षेत्र समेत प्रदेश के लोगों में यह कार्यक्रम चर्चा का विषय है क्योंकि सरकार के महत्वपूर्ण मंत्रालयों और विभागों के दफ्तर इस भवन में होंगे और तोखन को ऐसे कार्यक्रमों में तरजीह मिलना मोदी कैबिनेट में उनके बढ़ते कद को दिखा रहा है. शहरी अधोसंरचना के सतत विकास और कार्यकुशल प्रशासनिक ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से निर्मित इन भवनों का आवंटन निम्नलिखित मंत्रालयों और विभागों को किया गया है.

‘न्यूनतम स्थान, अधिकतम दक्षता’ नीति के तहत किया गया निर्माण

इन भवनों का निर्माण आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा सरकार की ‘न्यूनतम स्थान, अधिकतम दक्षता’ की नीति के तहत किया गया है. इससे न केवल शासकीय कार्य प्रणाली को एकीकृत और सशक्त बनाया जाएगा, बल्कि ऊर्जा दक्षता, पर्यावरणीय अनुकूलन और नागरिक सुविधा के मानकों में भी उल्लेखनीय सुधार होगा. राज्यमंत्री तोखन साहू इस अवसर पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहे आधुनिक भारत के निर्माण में अपने मंत्रालय की भागीदारी को रेखांकित करेंगे. कहा कि ‘यह परियोजना ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनस’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आने वाले वर्षों में सुशासन की नींव को और अधिक मजबूत बनाएगी. कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिनिधि एवं मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे.

इन मंत्रालयों और विभागों को किया गया भवन आवंटन

  • गृह मंत्रालय
  • विदेश मंत्रालय
  • पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
  • सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई)
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय
  • प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय
  • कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग