ललित सिंह ठाकुर, राजनादगांव। टोक्यो में ओलंपिक को शुरू हुए दो दिन हो गए हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ के दो युवाओं ने छत्तीसगढ़ी में टोक्यो ओलंपिक 2020 को लेकर गाना गाया है. भारत से टोक्यो Tokyo Olympic गए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए युवाओं ने खुद गाना लिखकर गाया है. इस गाने को 12 हजार से ज्यादा लोगों ने सुना और देखा है. गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ी में गाया ओलंपिक सॉन्ग
दरअसल, कोरोना के कारण ओलंपिक गेम Tokyo Olympic को रद्द कर दिया गया था, लेकिन अब जापान के टोक्यों में खेला जा रहा है. इसे लेकर राजनांदगांव के बैजनाथ कॉलोनी में रहने वाले दो युवाओं ने छत्तीसगढ़ी गीत गाया है. इसमें ओपी देवांगन और कार्त्तिक यादव ने खुद टोक्यो में आयोजित होने वाली ओलंपिक खेल में भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ी में गीत गाया है.
गीत गाने वाले ओपी देवांगन और कार्तिक यादव का कहना है कि कोरोना के कारण 2020 में ओलंपिक खेल नहीं हुआ था, जो कि अभी टोक्यो में खेला जा रहा है. जहां भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लिए हैं. इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए खुद गाना लिखा है और गाया गया है. ये गीत बहुत लोकप्रिय हो रही है. वैसे तो दोनों कलाकार छत्तीसगढ़ी में गाना लिखते और गाते आ रहे हैं, लेकिन ओलंपिक खेल Tokyo Olympic game cg song को लेकर गाए गाना को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
वहीं कलाकर ओपी देवांगन का कहना है कि ओलम्पिक खेल को लेकर गाना छत्तीसगढ़ी गीत भारत भुइंया के लइका गीत के तर्ज पर लिखा गया है. दो दिन में गाने की रिकॉर्डिंग पूरी कर ली गई थी. कांति कार्तिक यादव ने कहा कि आज टोक्यो में ओलम्पिक खेल चल रहे हैं. जहां पूरे विश्व के खिलाड़ी के साथ-साथ भारत के युवा ख़िलाडियों ने भी हिस्सा लिया है.
देखिए वीडियो-
गीत के माध्यम से भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है. साथ ही छत्तीसगढ़ी भाषा में गाना गाकर अपने देश के खिलाड़ियों को संदेश दिया है कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं. ओलम्पिक में अपना जौहर दिखाकर भारत का मान बढ़ाने की बात कही.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक