टोक्यो। टोक्यो में आयोजित ओलंपिक के 32वें संस्करण का रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया. ओलंपिक के इतिहास में भारत में पहली बार ट्रेक एण्ड फील्ड में स्वर्ण पदक जीतने के साथ दो स्वर्ण और चार कांस्य पदक हासिल कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.

टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जहां ओलंपिक में ट्रेक एण्ड फील्ड में स्वर्ण पदक का सूखा खत्म किया, वहीं मीराबाई चानू ने वेट लिफ्टिंग और रवि कुमार दहिया ने कुश्ती में रजत पदक हासिल किया. इसके अलावा शटलर पीवी सिंधु, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, पहलवान बजरंग पुनिया और पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीतने में सफलता पाई.

टोक्यो ओलंपिक में एक तरफ पदक पाने वालों ने देश को नई उंचाईयों पर पहुंचाया तो दूसरी ओर ऐसे भी एथलीट रहे, जिन्हें पदक की उम्मीद तो जगाई लेकिन मंजिल तक नहीं पहुंच पाई. इनमें तीरंदाज दीपिका कुमारी, पहलवान दीपक पुनिया, गोल्फर अदिती अशोक, तीरंदाज अतनु दास और मनु भाकर शामिल हैं. सभी अब पेरिस में होने वाली ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी में जुट गए हैं.