टोक्यो। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को खेले गए अपने चौथे ग्रुप मैच में मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को 3-1 से पराजित कर दिया. ग्रुप मैचों में खेले गए चार मैचों में तीसरी जीत के साथ 9 अंक हासिल कर ऑस्ट्रेलिया (12) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. इसके साथ ही भारत का क्वार्टर फाइनल में खेलना सुनिश्चित हो गया है.

शुरुआत के दो क्वार्टर गोलरहित जाने के बाद भारत ने तीसरे क्वार्टर के अंत में गोल कर 1-0 की लीड ली थी. भारत के लिए यह गोल वरुण कुमार ने पेनाल्टी कॉर्नर पर किया था. इसके बाद अर्जेन्टीना की जद्दोजहद शुरू हो गई. टीम ने अपने हमलों में तेजी लाई. इसी क्रम में 47वें मिनट में उसे पेनाल्टी कार्नर मिला, जिसे 48 मिनट में गोल में बदलकर स्कुथ कासेला ने स्कोर 1-1 कर दिया.

इसे भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर Virat Kohli पर होगी कार्रवाई! बड़े विवाद में फंसे…

इसके बाद दोनों टीमों में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लग गई. इसमें भारत को 58वें मिनट में सफलता मिली, जब विवेक सागर  ने फिल्ड गोल कर स्कोर को 2-1 कर दिया. इस गोल के बाद भारत ने फिर हमला किया और 59वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया. इस पर हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागकर स्कोर 3-1 कर भारत की जीत पक्की कर दी. भारत का अंतिम ग्रुप मैच मेजबान जापान से होगा.

Read more : Suspended ADG GP Singh Accused of Fabricating a Case; Charged Rs 20 Lakhs