टोक्यो। बैडमिंटन में शटलर पीवी सिंधु भारत की पदक की उम्मीदों को जगाए रखा है. गुरुवार को खेले गए रांउड-16 के मुकाबले में उन्होंने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 से शिकस्त दी. सिंधु का अब क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को वर्ल्ड नंबर-5 जापान की अकाने यामागुची से होगा.

मिया ब्लिचफेल्ट के साथ हुए पहले गेम की शुरुआत में सिंधु ने बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए थोड़े ही समय में 11-6 की बढ़त ले ली. इसके बाद डेनिश खिलाड़ी ने वापसी करते हुए सिंधु की बढ़त को काफी कम कर दिया. इस दौरान मिया ने सिंधु के लेफ्ट साइड पर अटैक करते हुए कुछ बेहतरीन प्वाइंट्स बटोरे. सिंधु ने लगातार पांच अंक हासिल कर पहला गेम 22 मिनट में जीत लिया.

दूसरे गेम में भी सिंधु ने शानदार शुरुआत करते 5-0 की बढ़त ले ली. इस बढ़त को बरकरार रखते हुए सिंधु गेम अंतराल के समय 11-6 से आगे हो गईं. फिर सिंधु ने कुछ बेहतरीन स्मैश लगाते हुए स्कोर 20-11 कर दिया. हालांकि मिया ने इसके बाद दो प्वाइंट जरूर हासिल किए, लेकिन वह मैच में वापसी करने के लिए नाकाफी था. अंततः सिंधु ने 19 मिनट में दूसरा गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया.

पीवी सिंधु का अब क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची से होगा, जिन्होंने कोरिया की 12वीं वरीय किम गुएन को सीधे गेम में 21-17, 21-18 से हराया. सिंधु ने यामागुची के खिलाफ 18 में से 11 मुकाबले जीते हैं, जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दोनों खिलाड़ियों के बीच मार्च में ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में हुए पिछले मुकाबले में सिंधु ने बाजी मारी थी.