टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक के बैडमिंटन के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की पीवी सिंधु फाइनल में पहुंचने से चूक गईं. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जू यिंग ने सीधे सेटों में 21-18 और 21-12 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. अब कांस्य पदक के लिए पीवी सिंधु का मुकाबला चीन की ही बिंग झाओ से एक अगस्त को होगा.
बैडमिंटन में भारत की एकमात्र उम्मीद बची दुनिया की 6वें रैंक की खिलाड़ी पीवी सिंधु का शनिवार को टोक्यो के मुसाशिनो फारेस्ट प्लाजा के बैडमिंटन कोर्ट वन में दुनिया के दूसरे रैंक की चीनी ताइपे खिलाड़ी ताई जू यिंग से हुआ. मुकाबले में क्वार्टर फाइनल में जापान की खिलाड़ी के खिलाफ दिखाई तेजी सिंधु में नजर नहीं आई. ताई जू ने पहला गेम 21 मिनट में 21-18 से जीत लिया. इसके बाद दूसरे गेम में भी ताई जू ने दम दिखाते हुए महज 19 मिनट में सिंधु को 21-12 से पराजित कर दिया.
सिंधु का अब कांस्य पदक के लिए एक अगस्त को दुनिया में आठवें रैंक की चीन खिलाड़ी ही बिंग झाओ के साथ होगा. ही बिंग झाओ को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अपने ही देश की दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चेन यू फेई से तीन सेटों में शिकस्त मिली. 21-16 से पहले गेम हारने के बाद ही बिंग ने दूसरे गेम में कमबैक करते हुए 21-13 से जीता, लेकिन तीसरे गेम में चेन यू फेई ने जोरदार वापसी करते हुए 21-12 से मैच जीत लिया.
इसे भी पढ़ें : VIDEO: छोटी उम्र में स्टार बना सहदेव, बादशाह से लेकर सीएम तक हुए फैन, भूपेश को सुनाया अपना हिट सॉन्ग, बघेल बोले- बचपन का प्यार….वाह !