दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया परेशान है। अब इसका असर ओलंपिक खेलों पर देखने को मिल सकता है। इसके चलते ओलंपिक रद्द होने की नौबत आ गई है।
कोरोना वायरस के कारण इस साल टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक रद्द हो सकते हैं। ओलिंपिक आयोजन से जुड़े प्रमुख अधिकारी ने बताया कि विश्व स्वास्थ संगठन से इस बारे में चर्चा के बाद कुछ गाइडलाइंस संगठन ने जारी किये हैं। इनमें टोक्यो ओलंपिक को रद्द करने या दूसरी जगह ओलंपिक को ट्रांसफर करने की योजना बनाई जा रही है।
टोक्यो ओलंपिक कमेटी फिलहाल ऐसा मैकेनिज्म बनाने में जुटी है। कमेटी ऐसी व्यवस्था बनाने में जुटी है जिसमें चीन से खिलाड़ियों को कोरोनावायरस से संक्रमित होने का डर न हो। वैसे डब्ल्यूएचओ ने एहतियात के तौर पर इन खेलों को रद्द करने या कहीं और स्थानांतरण करने की सलाह दी है।