टोक्यो। जापान की राजधानी टोक्यो में आज से खेलों का महाकुंभ ओलंपिक शुरू होने जा रहा है. प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार शाम 4.30 से शुरू होगा. इसमें भारत के 18 एथलीट शामिल होंगे. भारत के ध्वजवाहक मुक्केबाज मैरीकॉम और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह होंगे.
उद्घाटन समारोह में देशों का मार्च पास्ट जापानी शब्दावली के अनुसार होगा. इस लिहाज से स्टेडियम में प्रवेश करने वाले भारतीय दल का नंबर 21वां होगा. मार्च पास्ट में ध्वजवाहक मनप्रीत सिंह, मैरीकॉम के अलावा दल में मनिका, शरत कमल, जी साथियन, सुतीर्था मुखर्जी (टेबल टेनिस), केसी गणपति, वरुण अशोक, विष्णु सरवणन, नेत्रा कुमानन (सेलिंग) भवानी देवी (फेंसिंग), प्रणीति नायक (जिम्नास्टिक), साजन प्रकाश (तैराकी), सिमरनजीत कौर, लवलीना, पूजा रानी, अमित पंघाल, मनीष कौशिक, आशीष कुमार, सतीश कुमार (बॉक्सिंग) शामिल होंगे.
इनके अलावा मार्च पास्ट में भारतीय दल के मुखिया (चेफ डि मिशन) पूर्व केंद्रीय मंत्री बीपी बैश्या, डिप्टी चेफ डि मिशन डॉ. प्रेम वर्मा, टीम डॉक्टर अरुण मैथ्यू, टेबल टेनिस मैनेजर एमपी सिंह, बॉक्सिंग कोच अली कमर और जिम्नास्टिक कोच लखन शर्मा भी शामिल होंगे.
तीरंदाजी में दीपिका 9वें स्थान पर
टोक्यो ओलंपिक की औपचारिक शुरुआत भले ही शाम 4.30 हो, लेकिन खेलों की शुरुआत हो चुकी है. भारत की तरफ से पहला मुकाबला तीरंदाजी का हुआ, जिसमें दुनिया की नंबर वन महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं. वहीं व्यक्तिगत स्पर्धा में दीपिका का पहला मुकाबला भूटान से 27 जुलाई को होगा.