नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ी टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020) में जलवा विखेरने के बाद स्वदेश लौट चुके हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. इनके स्वागत के लिए परिजन समेत बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए थे. जब नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, बजरंग पूनिया समेत सभी भारतीय एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो लोग उन्हें गुलदस्ते देते, माला पहनाने और उनके साथ सेल्फियां लेते नजर आए. एक से बढ़कर एक लोग सेल्फी के दीवाने थे.
इस दौरान ओलिंपिक खेलों में शामिल हुए खिलाड़ियों की अगवानी के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी, अलग-अलग फेडरेशन, मीडिया के साथ ही कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों के स्वागत के लिए सैकड़ों लोग ढोल-नगाड़े और तिरंगा लिए मौजूद रहे. इससे खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से बाहर आने में काफी समय लगा. गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की एक झलक पाने के लिए लोगों में काफी उत्साह दिखा. उनके दोस्त और प्रशंसक उनसे मिलने को आतुर दिखाई दिए. सभी खिलाड़ियों की सफलता के बाद अब गांव के बच्चे बतौर करियर खेलकूद में दिलचस्पी लेंगे.
जानकारी के मुताबिक सबसे पहले भारतीय एथलेटिक्स टीम और हॉकी टीमों के सदस्य वापस आए. एथलेटिक्स टीम के सदस्य पहले आए, जबकि हॉकी टीम के प्लेयर दूसरी फ्लाइट से भारत पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पहुंचने पर इनका जोरदार स्वागत किया गया. सभी खिलाड़ियों को मालाएं पहनाई गईं. खिलाड़ियों को लेने के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी के डायरेक्टर जनरल संदीप प्रधान और एथलेटिक्स फेडरेशन के मुखिया आदिल सुमारीवाला भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. एयरपोर्ट कर्मचारियों ने भी तालियां बजाकर भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत किया.
एथलेटिक्स में इस बार भारत ने गोल्ड मेडल हासिल किया. नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता. यह टोक्यो खेलों और एथलेटिक्स में भारत का पहला सोने का तमगा रहा. इस प्रदर्शन के साथ भारत ने ओलिंपिक खेलों में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. इससे पहले भारत ने 2012 लंदन ओलिंपिक में छह मेडल जीते. तब भारत को दो सिल्वर और चार कांस्य मिले थे.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक