नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी है. हालांकि अभी भी कुछ खिलाड़ियों के मैच बाकी है. पुरूष तीरंदाजी टीम, बैडमिंटन में भी सात्विक और चिराग की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. तलवारबाजी के दूसरे दौर में भवानी देवी अपनी विजयी अभियान को जारी नहीं रख सकी. टेबल टेनिस में शरत कमल को सफलता मिली है. खिलाड़ी ने तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है.

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत की तीरंदाजी टीम ने सोमवार को जीत के साथ शुरुआत की. उसके बाद क्वार्टर फाइनल में अतनु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव वाली भारतीय टीम का मुकाबला कोरिया से हुआ. कोरिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 6-0 से हरा दिया. बैडमिंटन में भी सात्विक और चिराग की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. वहीं तलवारबाजी के दूसरे दौर में भवानी देवी को हार गईं.

टेबल टेनिस में एकल मुकाबले में मनिका बत्रा और सुर्तिथा मुखर्जी भी अपना मैच नहीं जीत सकीं. जबकि टेनिस में सुमित नागल मेदवेदेव के आगे टिक नहीं पाए. सुमित नागल को रूस ओलंपिक समिति के दानिल मेदवेदेव ने 6-2, 6-1 से हरा दिया. मैच भले ही मेदवेदेव ने जीता लेकिन दिल सुमित नागल ने जीता. उन्होंने इतनी आसानी से हार नहीं मानी. वह दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी के सामने थे. मेदवेदेव की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन नागल ने अच्छी चुनौती पेश की.

वहीं पुरुषों की टेबल टेनिस स्पर्धा के एकल मुकाबले में शरत कमल ने जीत हासिल कर तीसरे दौर में जगह बनाई. शरत से पदक की उम्मीद की जा रही है.

देखिए वीडियो-

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus