स्पोर्ट्स डेस्क-  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में मोहम्मद शमी जब चोटिल हो गए थे तो उनकी जगह पर टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में नए गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया था, मोहम्मद सिराज का यह डेब्यू टेस्ट मैच था और हर किसी की नजर उन पर टिकी हुई थी लेकिन मोहम्मद सिराज ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया अपने पहले ही इंटरनेशनल टेस्ट मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट निकाले और अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया, उनकी गेंदबाजी देखकर क्रिकेट के हर जानकार ने उनकी जमकर तारीफ की।

मोहम्मद सिराज कि शानदार गेंदबाजी के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने भी टीम इंडिया की तारीफ करते हुए मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की और उन्हें भारत की इस दौरे में सबसे बड़ी खोज बताया एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए टॉम मूडी ने कहा मोहम्मद सिराज एक शानदार तेज गेंदबाज हैं हम फिर से एक बेहतरीन भारतीय क्रिकेटर की बात कर रहे हैं एक सामान्य बैकग्राउंड से आने वाला यह तेज गेंदबाज आईपीएल में सनराइजर्स और बेंगलुरु के लिए खेलते खेलते आज टेस्ट मैच खेल रहा है इतनी तारीफ की बात है उन्होंने कहा मेरे लिए वह एक शानदार खिलाड़ी है जब वह गेंदबाजी कर रहा होता है तो वो हमेशा रन बचाने की कोशिश करता है वह अपनी भूमिका अच्छी तरह से समझता है उसने सही लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को चैलेंज किया, टॉम मूडी आगे कहते हैं वह काफी तेज गेंद करता है जो कि टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है। वह भारत की एक बड़ी खोज है.