रापयुर- सूदखोर रोहित तोमर मामले में एसएसपी आरिफ शेख ने बड़ा खुलासा किया है. रोहित के बड़े भाई रूबी सिंह तोमर गुंडागर्दी के दम पर अनाप-शनाप ब्याज वसूलता था. इसके साथ ही व्यापारियों का पोर्न फिल्म बनाकर ब्लैकमेलिंग की. आरोपी के खिलाफ सराफा कारोबारी जय बदलानी ने एफआईआर दर्ज कराया था. एफआईआर के बाद से आरोपी रोहित फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.
एसएसपी ने बताया कि रूबी और रोहित सहित चार के खिलाफ एफआईआर किये थे. रूबी पहले ही गिरफ्तार हो चुका था. रूबी के करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद रोहित ही रूबी का कारोबार संभाल रहा था. रूबी गिरफ्तार हो चुका था, लेकिन रोहित फरार था. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद रोहित को गिरफ्तार किया है. 10 प्रतिशत हर दिन ब्याज लेता था. सूदखोरी वे साथ साथ ब्लैकमेल भी करता था. प्रार्थी जय बदलानी का पोर्न फिल्म भी बना लिया था. बैंकों से ठगी करने का भी काम ये करते थे. बैंकों को भी इसने चुना लगाया है. इसमें बैंक कर्मियों की भूमिका देखी का रही है, जिस पर जांच की जा रही है. रायपुर पुलिस की ये बहुत बड़ी कामयाबी है.
आरोपी दस करोड़ का ऑलिशान बंगला बना रहा था. ओरिएंटल बैंक से लोन लिया है. संपत्ति कुर्की के लिए हमने कोर्ट में आवेदन दिया है. इसका काफी बड़ा साम्राज्य था.सारी संपत्ति सीज की जाएगी. जिनसे इन्होंने ठगी की है उनकी संख्या 200 से 300 हो सकती है. अभी 10 से 12 लोग सामने आए हैं. फाइनेंस से गाड़ियां लेकर ये बेचता था. इसमें ये बात का भी पता चला कि इसने गाड़िया नेपाल में भी बेची है. एक टीम नेपाल भेजा जाएगा. इनके पत्नियों पर भी कार्रवाई होगी. जांच उन पर भी जारी है. इनकी सम्पति के बारे में इनकम टैक्स को सूचना दे दी गई. अब इस मामले में इनकम टैक्स भी जांच कर रही है.