लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। बालोद से दल्लीराजहरा की तरफ टमाटर लदा तेज रफ्तार ट्रक दानिटोला गांव के पास घाट में पलट गया. ट्रक पलटने की जानकारी मिलते ही टमाटर लूटने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

जानकारी के अनुसार, बालोद की तरफ से देर रात ट्रक क्रमांक KA-52 B-1541 टमाटर लेकर दल्लीराजहरा की तरफ आ रहा था कि अचानक अनियंत्रित होकर बालोद-दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग में दानिटोला घाट के पास जा पलट गया.

सुबह जब लोगों को टमाटर लदे ट्रक के पलटने की खबर लगते हुए आस-पास कई गांवों के लोग और राहगीरों ने टमाटर लूटने के लिए जुट गए. सुबह से शुरू हुआ सिलसिला दोपहर तक टमाटम के खात्म तक जारी रहा.