Tomato Onion Chutney Recipe: रोज-रोज एक ही तरह की सब्जी खाकर हम सभी बोर हो जाते हैं और कुछ चटपटा खाने का मन करने लगता है. ऐसे में समझ नहीं आता कि आज क्या बनाएं, जिससे सबका खाने में मन लगे.
अगर आप भी इसी सोच में हैं, तो टमाटर-प्याज की तीखी चटनी बना सकते हैं. यह चटनी बनाना बहुत आसान है और इसके लिए किसी खास सामग्री की जरूरत नहीं होती. आप किचन में रखे टमाटर, प्याज और देसी मसालों से इसे आसानी से बना सकते हैं.
Also Read This: खजूर-इमली से बोर हो गए हैं? समोसे और पकौड़ों के साथ ट्राय करें चटपटी बेर की चटनी

इस चटनी को रोटी, पराठा, डोसा या इडली के साथ भी सर्व किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान और झटपट विधि.
Also Read This: वजन घटाने के लिए तेल-घी छोड़ना पड़ सकता है भारी, जानें Zero Oil डाइट के नुकसान
सामग्री
- टमाटर – 3 (मध्यम, कटे हुए)
- प्याज – 1 (मध्यम, मोटा कटा)
- हरी मिर्च – 1–2
- लहसुन – 4–5 कलियां
- सूखी लाल मिर्च – 1–2
- तेल – 1–2 टेबलस्पून
- राई – ½ टीस्पून
- जीरा – ½ टीस्पून
- नमक – स्वादानुसार
- हींग – एक चुटकी
Also Read This: स्किन को हेल्दी, ग्लोइंग और यंग रखने के लिए रोज पिएं अनार का जूस, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
विधि
- कड़ाही में तेल गरम करें. इसमें राई और जीरा डालें और चटकने दें. फिर हींग डालें. अब लहसुन, सूखी लाल मिर्च और हरी मिर्च डालकर हल्का सा भूनें.
- इसके बाद कटे हुए प्याज डालें और हल्का नरम होने तक भूनें. अब टमाटर और नमक डालें. ढककर 5–7 मिनट तक पकाएं, जब तक टमाटर अच्छी तरह गल न जाएं.
- गैस बंद करें और मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें. अब इसे मिक्सर में दरदरा या स्मूद, जैसा पसंद हो, पीस लें.
- यह चटनी रोटी, पराठा, डोसा, इडली या सादे चावल के साथ बहुत स्वादिष्ट लगती है. ऊपर से थोड़ा सा सरसों का तेल डाल दें, तो स्वाद और भी बढ़ जाता है.
Also Read This: ऊनी कपड़ों को सही तरीके से करें पैक, ताकि साल भर रहें सुरक्षित और न हों खराब
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


