रायपुर- कांकेर जिले के इमलीपारा क्वारंटाइन सेंटर में सब्जी खरीदी घोटाला के ताजा आरोपों के बाद सियासत गर्मा गई है. बीजेपी इस मामले में सरकार पर हमलावर हो गई है. पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर निशाना साधा है. चंद्राकर ने सरकार से पूछा है कि इस घटना की जांच कराने थोड़ी भी नैतिकता बाकी है? इधर कांग्रेस ने जवाबी हमला बोला है. मीडिया विभाग के चेयरमेन शैलेष नितिन त्रिवेदी ने ट्वीट के जरिए पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी का एक और झूठ पकड़ा गया है.

बता दें कि कांकेर के इमरीपारा क्वारंटाइन सेंटर में 580 रूपए प्रति किलो की दर से टमाटर खरीदी किए जाने का मामला फूटा. मीडिया में आई रिपोर्ट के बाद कलेक्टर ने इस मामले में जांच के आदेश जारी किया है. जांच के साथ-साथ सियासत भी तेजी से दौड़ पड़ी है. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-

विधानसभा सत्र के दौरान कोरोना में लंबी-लंबी भाषण देने वाली ये सरकार, क्या इस घटना की जांच के लिए थोड़ी भी नैतिकता है? टमाटर 580 रूपए प्रति किलो की दर है, तो बाकी सब्जियों का दर क्या है? यह सरकार उजाकर करे.

इधर इस पर जवाब देते हुए कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमेन शैलेष नितिन त्रिवेदी ने अपने जवाबी ट्वीट में लिखा कि-

बीजेपी का एक और झूठ पकड़ाया है. एक कैरेट टमाटर के दाम को एक किलो का दाम बोलकर झूठा बयान दिया गया. बीजेपी नेताओं की गलतबयानी से विश्वसनीयता समाप्ति की ओर है. भूपेश सरकार की गलतियां तलाश करने की हड़बड़ी में बीजेपी का गणित गड़बड़ाया है. एक कैरेट टमाटर को एक किलो गिन लिया. छत्तीसगढ़ के गांव, गरीब और किसानों के लिए समर्पित कांग्रेस सरकार के जनहित कार्यों से बीजेपी नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है.