वाराणसी. प्रयागराज के झूंसी में टमाटर लूट के बाद वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अजय फौजी ने बाउंसर लगाकर सब्जी की दुकान पर अनोखा प्रदर्शन किया था. इसके बाद पुलिस ने सपा कार्यकर्ता के साथ दुकानदार और उसके बेटे पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था. बुधवार देर शाम सब्जी विक्रेता और उसके बेटे की रिहाई हुई. उनकी रिहाई होने पर सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
बता दें कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करके टमाटर के लिए बीजेपी से जेड प्लस सुरक्षा की मांग करते हुए सरकार पर निशाना साधा था. इसके बाद पुलिस ने सपा कार्यकर्ता के साथ दुकानदार और उसके बेटे पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था. इसमें सपा कार्यकर्ता अभी भी फरार चल रहा है. सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर पत्र दिया था. इसके बाद उन्हें जमानत मिली.
इसे भी पढ़ें – थाली में परोसी गई मौत : मेडिकल कॉलेज में मरीज के खाने में मिली मरी छिपकली, मचा हड़कंप
सब्जी विक्रेता के जेल से निकलते ही दर्जनों की संख्या में जेल के बाहर खड़े समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सब्जी विक्रेता और उसके बेटे का जोरदार स्वागत किया. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने सब्जी विक्रेता को माला पहनाकर स्वागत करते हुए हौसला अफजाई किया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक