वाराणसी. देशभर में टमाटर के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. आलम यह है कि अलग-अलग जिलों से टमाटर की लूट के मामले सामने आने लगे हैं. टमाटर के दाम पेट्रोल से ज्यादा महंगा हो गया है. इसी बीच एक उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक ऐसी तस्वीर आई है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, लंका क्षेत्र के नगवां में सब्जी बेचने वाले सपा कार्यकर्ता अजय फौजी ने विरोध जताने के लिए अपनी दुकान पर बाउंसर को तैनात किया है. उसने पोस्टर भी लगाया है. जिसमें लिखा है कि पहले पैसे तब टमाटर. कृपया टमाटर को न छुएं.
सब्जी दुकानदार अजय फौजी का कहना है कि टमाटर काफी महंगा हो गया है. महंगाई की मार में लोग 100 और 50 ग्राम ले रहे हैं. कई जगहों से खबरें आई कि टमाटर को लेकर मारपीट हो रही है. तो कहीं टमाटर लूट लिया जा रहा है. हर जगह टमाटर के कारण विवाद की स्थिति हो गई है. विवाद से बचने के लिए दुकान पर अपनी और टमाटर की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर को तैनात किया है. जब सारे टमाटर बिक जाएंगे तो इन बाउंसर को छुट्टी कर देंगे. वहीं अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ”भाजपा टमाटर को ‘Z PLUS’ सुरक्षा दे.”
बताया जा रहा है कि सब्जी दुकान पर तैनात बाउंसर कोई भी ग्राहक जब सब्जी छूकर मोलभाव करता है तो उसे रोक देते हैं. इतना ही नहीं, बाउंसर ग्राहकों से कहते हैं आपको जो चाहिए मांग कर लीजिए. पहले पैसा दीजिए फिर टमाटर लीजिए. वहीं मौके पर मौजूद कई लोगों ने कहा कि दुकानदार सपा कार्यकर्ता है. फिलहाल वाराणसी में टमाटर 120 से 150 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.
इसे भी पढ़ें: शरारती तत्वों ने की बाबा कालूराम कश्यप की मूर्ति खंडित, माहौल खराब करने की हो रही साजिश
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक