अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में हुई एक शादी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है. आपने अब तक युवक और युवती की शादी होते हुए देखी और सुनी होगी. साथ ही ऐसी शादी में सरीक भी हुए होंगे. लेकिन यहां एक ऐसी अनोखी शादी हुई जिसमें टॉमी दूल्हा बना और जेली दुल्हन बनी. दोनों ने सात फेरे लेकर एक दूसरे को स्वीकार किया. घराती व बारातियों ने ढोल नगाड़ों पर जमकर डांस किया और देसी घी की दावत खाई.
अलीगढ़ का दूल्हा और अतरौली की दुल्हन
दरअसल, पूरा मामला जिले के सुखरवी गांव का है. यहां गांव के पूर्व प्रधान दिनेश चौधरी का 8 महीने का पालतू कुत्ता टॉमी है. जिसका रिश्ता रायपुर ओई निवासी टिकरी निवासी डॉ. रामप्रकाश सिंह की 7 महीने की मादा कुत्ते जेली से तय हो गया था. डॉ रामप्रकाश सिंह टॉमी को अपनी जेली के लिए देखने के लिए सुखरावली आए और उनकी शादी की व्यवस्था की. टॉमी और जेली की शादी 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन तय हुई है.
इसे भी पढ़ें- श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 20 से 25 लोग गंभीर रुप से घायल
टॉमी का तिलक समारोह
इतना ही नहीं, मकर संक्रांति पर उनकी उनकी शादी का शुभ कार्य किया गया. टिकरी का वधू पक्ष रायपुर ओई जेली से सुखरावली पहुंचा. सुबह आचार्य जितेंद्र शर्मा ने सबसे पहले हवन किया, फिर टॉमी का तिलक कराया. जेली की तरफ से आए लोगों ने टॉमी को तिलक लगाया. इसके बाद टॉमी और जेली की शादी की तैयारियां शुरू हो गईं.
टॉमी बना दूल्हा और जेली बनी दुल्हन
बता दें कि टॉमी को बकायदा फूलों की माला पहनाकर दूल्हे की तैयार किया गया. इतना ही नहीं, ढोल-नगाड़ों के बीच टॉमी की धूमधाम से बारात निकाली गई. दूल्हे के रूप में टॉमी आगे चल रहा था, उसके पीछे औरतें, पुरुष और बच्चे बारात में जमकर नाच रहे थे. बारात विवाह स्थल पर पहुंची.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक