नई दिल्ली। कोरोना की वजह से देश 21 दिन के लॉकडाउन में चला गया है. हफ्तेभर पहले यह संदेश देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सुबह 9 बजे देशवासियों से रू-ब-रू होंगे. इस बार वे देशवासियों के साथ वीडियो संदेश शेयर करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिन्दी और अंग्रेजी में किए गए अपने ट्वीट में बताया कि अपने देशवासियों के साथ एक छोटा सा वीडियो शेयर करुंगा.

प्रधानमंत्री के इस संदेश के बाद से तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें कि 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा के बाद से 25 मार्च से देश में लोगों की गतिविधियां घर तक ही सिमट कर रह गई है. इस दौरान मोदी ने समय बिताने के लिए तरह-तरह के आइडिया शेयर किए. इस दौरान वे लोगों को फिट रहने के लिए योग भी बताते रहे हैं.

इस दौरान उन्होंने ‘योग निंद्रा’ की भी जानकारी दी, जिसे वे सप्ताह में दो दिन किया करते हैं. इससे अपने आप को स्वस्थ रखने के अलावा दिमाग को शांति देने, तनाव और चिंता को कम करने में मदद करता है. ‘योग निंद्रा’ का सुझाव देने पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका ने भी आभार जताया है.