राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गया है। सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता कल बुधवार को भी चुनावी रण में उतरेंगे। मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सीएम समेत प्रदेश के मंत्री अलग अलग जिलों के दौरे पर रहेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छिंदवाड़ा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा कटनी व पन्ना, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।

छिंदवाड़ा में अमित शाह का रोड शो: नाइट लैंडिंग सुविधा नहीं होने पर बाय रोड पहुंचे, कमलनाथ के गढ़ में करेंगे रात्रि विश्राम

CM मोहन के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 17 अप्रैल को छिंदवाड़ा, बालाघाट, डिंडोरी और जबलपुर लोकसभा के चुनाव प्रचार पर रहेंगे। इस दौरान पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और रोड शो करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सीएम सुबह 10:30 बजे छिंदवाड़ा लोकसभा की चौरई विधानसभा के धनोरा में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद बालाघाट लोकसभा की वारासिवनी विधानसभा के रामपायली के लिए रवाना होंगे।

Lok Sabha Election 2024: कल थम जाएगा पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर, MP की इन 6 सीटों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान, ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने

दोपहर 12:30 बजे रामपायली में जनसभा कर दोपहर 2:10 बजे मंडला लोकसभा के डिंडोरी विधानसभा पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4 बजे जबलपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। डॉ यादव शाम 4.55 बजे जबलपुर से भोपाल रवाना होंगे।

कल थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार

आपको बता दें कि एमपी में लोकसभा की 6 सीटों को लेकर प्रचार का कल आखिरी दिन है। प्रथम चरण के लिए 17 अप्रैल को शाम 6 बजे से चुनावी प्रचार बंद हो जाएगा। वहीं नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी, परसवाड़ा में शाम 4 बजे से चुनाव प्रचार बंद होगा। पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर ,मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H