भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल शपथ ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही कुछ मंत्री भी शपथ ग्रहण कर सकते हैं। कल सुबह 11 बजे राजधानी भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस दौरान पीएम मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
बुधवार को जहां मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव शपथ लेंगे, तो वहीं डिप्टी सीएम के रूप में जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल सहित अन्य कैबिनेट के मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता समेत बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी राजधानी भोपाल आएंगे।
शपथ ग्रहण के दौरान ये नेता रहेंगे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हेमंत बिश्व शर्मा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, मेघालय के सीएम कोनराड सरमा, नागालैंड के सीएम नेफियू रियो, नागालैंड के डिप्टी सीएम वाई. पट्टन शामिल होंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, विद्युत व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था आदि के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मैदान में हजारों लोगों के बैठक व्यवस्था की जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। वीवीआईपी मूवमेंट के चलते पुलिस के हजारों जवान तैनात किए गए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक