मुजफ्फरनगर. यूपी उपचुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए महज कुछ ही घंटे और बचे हैं. ऐसे में पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगा देना चाहती है. इसी कड़ी में कल यानी प्रचार के आखरी दिन 4 पार्टियों के अध्यक्ष मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में गरजेंगे. यानी कल राजनीतिक दलों के सूरमाओं की जनसभा रोड शो होगा. चारों अध्यक्ष अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर माहौल बनाएंगे.

इस उपचुनाव में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो चुकी है. उनकी पार्टी भी उपचुनाव में ताल ठोक रही है. जिसके लिए वे ककरौली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं अखिलेश यादव कल 18 गांवों में रोड शो करेंगे. इसके अलावा जयंत चौधरी भी 9-10 गांवों में रोड शो करेंगे. इसी तरह चंद्रशेखर आजाद की भी 2 जनसभा और रोड शो होना प्रस्तावित है.

इसे भी पढे़ं : मुसलमानों को तेजपत्ता समझ रखा है… डिप्टी सीएम के बयान पर बोले रिजवान, कहा- भाजपा ने बिकाऊ और दलाल जैसे लोग पाल रखें हैं, पहले अपने गिरेबान में झांकें

त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

इस बीच मीरापुर सीट पर आजाद समाज पार्टी (ASP) के प्रदर्शन पर भी लोगों की नजरें टिकी हुई है. RLD और SP के बीच मीरापुर उपचुनाव में भी महामुकाबला देखने को मिल सकता है. यानी इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. चारों कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H