पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त 28 फरवरी को लाभार्थियों के खाते में आएगी. इस बार 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में किस्त का पैसा ट्रांसफर हो सकता है. इस किस्त के तहत 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि जारी होने का अनुमान है, जो डीबीटी के जरिए सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचेगी. बता दें कि किसानों की कृषि संबंधी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने में मदद देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना चला रही है.

योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं. बता दे छत्तीसगढ़ में 40 लाख से अधिक किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए पंजीयन कराया है। सरकार इस योजना के अंतर्गत कुल 21 हजार करोड़ रुपये का राशि 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के खाते में ट्रांसफर करेगी.
लाभार्थी बेनेफिशरी स्टेटस की जांच कैसे करें?
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। होमपेज पर फार्मर कॉर्नर पर जाएं। इसके बाद ‘Beneficiary Status’ विकल्प पर क्लिक करें। अपना अपना राज्य, जिला और उप जिला चुनना होगा। फिर ड्रॉप-डाउन मेनू से ब्लॉक या गांव चुनें। अब गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें। आपके स्टेटस मिल जाएगा।
किसी समस्या पर टोल-फ्री नंबरों से करें संपर्क
पीएम किसान योजना से संबंधित किसी समस्या के मामले में [email protected] पर ईमेल या हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 या 011-233810921 के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों की शिकायतों को हल करने के लिए एआई चैटबॉट (किसान ई-मित्र) लॉन्च किया है। चैटबॉट हिंदी, तमिल, ओडिया, बंगाली और अंग्रेजी में काम करता है।
सालाना 3 किस्तों में 6000 रुपये मिलते हैं
पीएम किसान योजना से किसानों को आर्थिक रूप से स्थिरता मिलती है और वे अपनी खेती और कृषि सक्रियता को बेहतर बनाने में सक्षम होते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये देती है. PM Kisan Scheme के तहत प्रति लाभार्थी किसान को 3 बार में 2-2 हजार रुपये करके खाते में भेजे जाते हैं.
- रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद, बोले- रूस-यूक्रेन युद्ध सुलझाने की कोशिश करने के लिए आपका शुक्रिया
- Holi Special Song : खेसारी लाल यादव के गाने होली का मजा करेंगे दोगुना, 5 ऐसे भोजपुरी गाने जिस पर झूमने पर मजबूर हो जाएंगे आप
- CM Yogi ने गोवंश संग मनाई Holi: गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, बछड़ों-गायों को लगाया गुलाल, पक्षियों को डाला दाना
- Holi 2025: मैहर के जगन्नाथ मंदिर में कढ़ी-भात प्रसाद लेने आते हैं लाखों श्रद्धालु, राजा ने कोढ़ ठीक होने पर करवाया था निर्माण, प्रसाद चढाने करना पड़ता है 10 साल का इंतजार
- Burning Plane Video: अमेरिकन एयरलाइंस का विमान रनवे पर जलकर हुआ खाक, 6 क्रू मेंबर समेत 178 यात्री थे सवार, तभी लग गई आग और सबकुछ हो गया…?