कुमार इन्दर, जबलपुर/भोपाल। मध्य प्रदेश में ओबीसी (OBC) आरक्षण मची रार के बीच अब कल भोपाल में इसी मामले पर एक महाबैठक का आयोजन होने जा रही है. जहां ओबीसी (OBC) एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित बैठक में ओबीसी (OBC) रिजर्वेशन को लेकर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में विभिन्न विभागों में 27% के हिसाब से भर्ती को लेकर बातचीत की जाएगी. यह बैठक राजधानी भोपाल में दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है. जिसमें प्रदेश भर से ओबीसी (OBC) के एडवोकेट, सामाजिक कार्यकर्ता और ओबीसी के शुभचिंतक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें ः OBC आरक्षण मामले पर मची रार, याचिकाकर्ता के वकील ने कहा- सरकार ने ही रुकवाया है ओबीसी का आरक्षण
CM शिवराज के साथ भी होगी बैठक
बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ बी कल शाम 7 बजे एक बैठक आयोजित की गई है. बैठक में ओबीसी (OBC) वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से सीएम शिवराज को इस बात से अवगत कराया जाएगा कि किस तरह से उच्च न्यायालय में सरकार के एडवोकेट जनरल ने गलत अभिमत देकर ओबीसी (OBC) का 13% अतिरिक्त आरक्षण होल्ड कराया है. इस बैठक में ओबीसी (OBC) के 27% आरक्षण के अलावा शिक्षक भर्ती उच्च शिक्षा में भर्ती मेडिकल शिक्षा भर्ती, पीएससी भर्ती समेत 42 मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें ः अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा, कांग्रेस नेता और पुलिस के बीच हुई झूमाझटकी
जातिगत जनगणना पर भी होगी चर्चा
बैठक में ओबीसी (OBC) की अलग-अलग जातियों की अलग से जनगणना कराए जाने पर भी चर्चा की जाएगी. दरअसल, देश में अब ये चर्चा चल रही है कि ओबीसी (OBC) के अंतर्गत आने वाली तमाम जातियों के हिसाब से अलग-अलग जनगणना की जाए. जिसे लेकर पूरे देश भर में एक मूवमेंट भी चल पड़ा है.
इसे भी पढ़ें ः यहां मोहर्रम के जुलूस में हुई धर्म विरोधी नारेबाजी, पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार, 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
EWS आरक्षण पर भी होगी चर्चा
भोपाल में होने वाली इस बैठक में EWS यानी सामान्य वर्ग को दिए गए 10% आरक्षण पर भी चर्चा की जाएगी. ओबीसी (OBC) वेलफेयर का कहना है कि जब मध्य प्रदेश में ईडब्ल्यूएस की आबादी 4.5 प्रतिशत है तो, फिर उसे किस हिसाब से 10% आरक्षण दिया गया है. इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी की जा रही है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक