Tonk loksabha Election 2024: राजस्थान की टोंक सवाई माधोपुर सीट के नतीजे ने हैरान कर दिया है. यहां से कांग्रेस के हरीशचंद्र मीणा ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने बीजेपी के बड़े नेता और सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया को चुनाव में हरा दिया है. हरीशचंद्र मीणा ने सुखबीर सिंह को 60 हजार वोटों से मात दिया है.

बता दें कि टोंक और सवाई माधोपुर दोनों जिलों की कुल आठ विधानसभा शामिल हैं। इनमें गंगापुर सिटी, बामनवास, सवाई माधोपुर, खंडार, मालपुरा निवाई, टोंक और देवली शामिल हैं। इस दौरान गंगापुर सिटी, बामनवास, सवाई माधोपुर और खंडार विधानसभा क्षेत्र में 18-18 राउंड की काउंटिंग होगी। इसी तरह मालपुरा, निवाई में 20-20 और टोंक, देवली-उनियारा में 19-19 राउंड के तहत काउंटिंग होगी। कुल मिलाकर टोंक सवाई माधोपुर लोक सभा सीट की काउंटिंग के लिए 150 राउंड होंगे। जो राजस्थान की अन्य लोकसभा सीटों से सबसे कम हैं।

बता दें कि 26 जुलाई को राजस्थान के दूसरे चरण के मतदान में टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग हुई थी। इस दौरान लोकसभा सीट के कुल 21 लाख 48 हजार 128 मतदाताओं में से केवल 56.58% मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया, यानी 12 लाख 15 हजार 309 वोटर्स ने 26 जुलाई को हुए इस चुनाव में अपना वोट डाला।

भाजपा ने टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर लगातार दो बार के सांसद रह चुके सुखबीर सिंह जौनपुरिया को तीसरी बार उम्मीदवार बनाया। वहीं कांग्रेस ने सचिन पायलट के करीबी और देवली उनियारा के विधायक हरीश मीणा को चुनाव मैदान में उतारा है। एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के जीत की संभावनाएं हैं।