सिगंर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने हाल ही में अपना एक नया गाना “शत प्रतिशत” रिलीज किया है. इस गाने को सुनकर लग रहा है कि ये इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के दौरान उनके दोस्त यूट्यूबर समय रैना (Samay Raina) द्वारा सामना की गई आलोचना और साथ ही सिगंर की बहन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को मेलबर्न कॉन्सर्ट में देरी के बाद मिली प्रतिक्रिया को लेकर बनाया गया है.

बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो की शुरुआत समय रैना (Samay Raina) के संदेश से होती है. उन्होंने कहा, “अरे टोनी भाई, सुप्रभात! मैंने तो आपको ऐसे ही कॉल किया था, हाल चाल पूछने के लिए और आपको बहुत दिल से थैंक यू बोलना था आप आए. आई डोंट थिंक आपको आइडिया है, जब आप लोग आते हो तो क्या होता है मेरे दिल में. यह बहुत प्रेरणादायक है! कल को अगर मैं भी बड़ा आदमी बनता हूं, फेमस होता हूं आप लोगों की तरह तो मैं भी किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन करना पसंद करूंगा जो उस समय उभर रहा हो. बहुत-बहुत धन्यवाद सर. दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.”

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

सिर्फ समय रैना (Samay Raina) ही नहीं, टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने गाने में अपनी बहन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का भी समर्थन किया और उनके मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर हुए हालिया विवाद का जिक्र किया, जिसमें वह इवेंट में तीन घंटे देरी से पहुंची थीं. गाने में है “नेहा कक्कड़ अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट पर तीन घंटे देर से पहुंचीं. जनता का फूटा गुस्सा.” नेहा स्टेज पर ही रो पड़ीं, जब नाराज प्रशंसकों ने उन्हें कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंचने के लिए होटल वापस जाने को कहा. गायिका ने आयोजकों पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के इस वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “टोनी कक्कड़ ने समय रैना के बुरे दिनों में उनके लिए एक गाना लिखा था. ऐसी दोस्ती एक वरदान है.” एक यूजर ने लिखा, समय रैना हम आपको कमबैक का इंतेजार कर रहे हैं. कमऑन मैन जल्दी.