रायपुर। खूबसूरती के साथ-साथ सुंदर और मुलायम हाथ भी सबका ध्यान आपकी और आकर्षित करते है. महिलाएं तो हाथों को सुदंर बनाने के लिए मंहगे से मंहगा मैनीक्योर भी करवाती है. लेकिन शायद आपको इस बात का अंदाज़ा नहीं कि ये नाखूनों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. नाखून सिर्फ खूबसूरत ही नहीं दिखने चाहिए बल्कि स्वस्थ भी होने चाहिए. ज्यादा नेल प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल आपके नाखूनों को नुकसान पहुंचा सकता है.
कुछ महिलाएं तो समय न होने के कारण घर पर भी मैनीक्योर कर लेती है लेकिन आपकी कुछ गलतियों के कारण आपका मैनीक्योर और हाथ खराब भी हो सकते है. इसके साथ बार-बार मनीक्योर करने से आपके नाखून को नुकसान भी होता है.
मैनीक्योर के बाद नाखूनों पर ज्यादा दवाब नहीं डालना चाहिए. इससे आपके नेल्स खराब हो सकते हैं. इसलिए ऐसा कोई भी काम न करें, जिससे आपके नाखून पर प्रेशर पड़े. यानि आपको कपड़े नहीं धोने चाहिए. कुछ दिन आटा गूथने से भी बचें. यह सभी काम आपके मैनीक्योर को खराब कर सकते हैं.
ये सावधानी जरूरी
स्ट्रॉंग नेलपेंट रिमूवर आपके नाखूनों और क्यूटिकल्स को ड्राई कर सकता है जिससे कि वो टूटने लगते हैं. इसलिए प्योर एसिटोन की जगह एसिटोन में नैचुरल चीज़ें या अल्कोहल मिलाकर इस्तेमाल करें. हमेशा अ’छे ब्रांड का रिमूवर खरीदें.
फाइलिंग करने के दौरान अक्सर लोग फाइलर को नाखून पर आगे पीछे दोनों दिशाओं में ले जाते हैं, जिससे नाखून का टेक्कर खराब होता है, उनमें दरार आ सकती है और उनका शेप भी ठीक प्रकार नहीं बनता. फाइलिंग हमेशा एक दिशा में की जानी चाहिए.
क्यूटिकल की देखभाल के दौरान अक्सर चोट आ जाती है और इससे इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. अगर आप देखते हैं कि नाखून के आसपास क्यूटिकल बाहर निकल रहा है तो उसे कैंची से काटें, दांत से खींचकर न निकालें. आप गर्म पानी में नाखून भिगाकर, फिर क्यूटिक की आसानी से देखभाल कर सकते हैं.
बेस कोट हमेशा इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आपको टॉप कोट या बेस कोट में से कोई एक चुनना पड़े तो बेस कोट ही चुनें. अ’छी क्वालिटी का बेस कोट लगाने से आपके नाखून ड्राई नहीं होते न ही उनका नैचुरल रंग खराब होता है. इससे नेल कलर और आकर्षक दिखने लगते हैं.
वक्त की कमी के चलते हम अक्सर नेक पॉलिश सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर या यूवी लाइट का इस्तेमाल करते हैं जो कि बहुत नुकसानदायक है. ये नाखूनों को रूखा और बेजान बनाते हैं. उनकी नैचुरल चमक छीन लेते हैं. इसलिए नाखूनों को नैचुरली सूखने दें.