रायपुर। भारत का कोरोना वायरस से बुरा हाल है. लेकिन देश की दो सबसे बड़ी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप दौर चल रहा है. कथित ‘टूलकिट’ मचा विवाद बढ़ता जा रहा है. ये विवाद सुर्खियों में आने के बाद से तूल पकड़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद राजनीति भी खूब गरमाई हुई है. बीजेपी ट्विटर पर #भूपेश_मुझे_भी_गिरफ्तार_करो और #चोर_मचाए_शोर_भूपेश का ट्रेंड चला रही हैं.
बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस ‘टूलकिट’ का इस्तेमाल कर कोरोना वायरस संकट के वक्त फायदा उठाकर पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल कर रही है. विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस ने इन आरोपों को फेक बताया है. किसी भी तरह की टूलकिट के इस्तेमाल से इनकार किया है. कांग्रेस ने टूलकिट को फर्जी करार देते हुए कांग्रेस को बदनाम करने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- BREAKING: पूर्व CM डॉ. रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज
कथित टूलकिट मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने देश तक को बदनाम करने से बाज नहीं आती. कोरोना महामारी से लोगों को बचाने की जगह कांग्रेसी नेता अफवाहें फैलाकर लोगों में डर पैदा कर रहे हैं. वैक्सीन तक को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. इनके हर झूठ, हर पाखंड का पर्दाफाश होगा. #चोर_मचाए_शोर_भूपेश
कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने देश तक को बदनाम करने से बाज नहीं आती।
कोरोना महामारी से लोगों को बचाने की जगह कांग्रेसी नेता अफवाहें फैलाकर लोगों में डर पैदा कर रहे हैं, वैक्सीन तक को लेकर भ्रम फैला रहे हैं
इनके हर झूठ, हर पाखंड का पर्दाफाश होगा। #चोर_मचाए_शोर_भूपेश
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 19, 2021
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि देश द्रोहियों को संरक्षण देशभक्तों को जेल.. ये प्रदेश है छत्तीसगढ़.. यहां के मुख्यमंत्री हैं भूपेश बघेल #भूपेश_मुझे_भी_गिरफ्तार_करो
देश द्रोहियों को संरक्षण देशभक्तों को जेल.. ये प्रदेश है छत्तीसगढ़.. यहां के मुख्यमंत्री हैं भूपेश बघेल#भूपेश_मुझे_भी_गिरफ्तार_करो
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 19, 2021
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि अगर तुम्हारे षड्यंत्रों को उजागर करना गुनाह है तो #भूपेश_मुझे_भी_गिरफ्तार_करो
अगर तुम्हारे षड्यंत्रों को उजागर करना गुनाह है तो #भूपेश_मुझे_भी_गिरफ्तार_करो pic.twitter.com/XIw0BLq6Jx
— Dharamlal Kaushik (Modi Ka Parivar) (@dharam_kaushik) May 19, 2021
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर लिखा कि षड्यंत्र रचने वाली कांग्रेस पार्टी का चेहरा बेनकाब हुआ है. अपनी ओछी राजनीति का परिचय देकर कांग्रेस पार्टी ने हरबार ये साबित किया है. #भूपेश_मुझे_भी_गिरफ्तार_करो
षड्यंत्र रचने वाली कांग्रेस पार्टी का चेहरा बेनकाब हुआ है। अपनी ओछी राजनीति का परिचय देकर कांग्रेस पार्टी ने हरबार ये साबित किया है।#भूपेश_मुझे_भी_गिरफ्तार_करो@BJP4CGState @bhupeshbaghel @INCChhattisgarh
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) May 19, 2021
पूर्व मत्री राजेश मूणत ने ट्वीट कर लिखा है कि भूपेश तेरी जेल कचहरी, देखी हैं और देखेंगें… #चोर_मचाए_शोर_भूपेश
भूपेश तेरी जेल कचहरी ,
देखी हैं और देखेंगें …#चोर_मचाए_शोर_भूपेश pic.twitter.com/Bufnsz8YbD— Rajesh munat (@RajeshMunat) May 19, 2021
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ देश जहां भीषण संकट से गुजर रहा है. वहीं छग की कांग्रेस सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर अपना देश विरोधी चेहरा सामने लाने से बाज नहीं आ रही. ऐसे घृणित राजनीति करने वालों को जनता अवश्य सबक सिखाएगी। #चोर_मचाए_शोर_भूपेश
'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे'
देश जहाँ भीषण संकट से गुजर रहा है वहीं छ.ग. की काँग्रेस सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर अपना देश विरोधी चेहरा सामने लाने से बाज नही आ रही।
ऐसे घृणित राजनीति करने वालो को जनता अवश्य सबक सिखाएगी।#चोर_मचाए_शोर_भूपेश— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 19, 2021
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. फर्जी टूलकिट मामले में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने एफआईआर दर्ज करवाया है. पुलिस ने दोनों नेताओं के खिलाफ धारा 504, 505, 188 और 469 के तहत मामला दर्ज किया है.
इसके अलावा कथित टूलकिट मामले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संबित पात्रा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व वीएल संतोष के खिलाफ छत्तीसगढ़ के विभिन्न थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक