Most runs in T20I: टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट बदल गई है. रोहित शर्मा से नंबर एक का ताज छिन गया है. अब इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तानी बल्लेबाजी के नाम दर्ज हो गया है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.

Most runs in T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बदल गया है. लंबे समय तक नंबर एक पर रहने वाले रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया है. उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने पीछे छोड़ा है. लंबे समय के बाद टी20 टीम में वापसी करने वाले बाबर ने 9 रन बनाते ही रोहित का रिकॉर्ड तोड़ दिया और नंबर एक की कुर्सी पर बैठ गए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. बाबर ने अपने करियर के कुल रन 4234 तक पहुंचा दिए, जबकि रोहित शर्मा 4231 रन के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए.

कैसे टूटा रिकॉर्ड?

दरअसल, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका सिर्फ 110 रन पर सिमट गयी. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 13.1 ओवर में 112 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

इस मैच में बाबर आजम ने 18 गेंदों पर 11 रन बनाए. रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें सिर्फ 9 रनों की जरूरत थी, और जैसे ही उन्होंने स्कोर पार किया, वे टी20 क्रिकेट के नए टॉप रन-स्कोरर बन गए.

बाबर आजम का टी20 करियर

बाबर आजम ने 2016 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से अब तक उन्होंने पाकिस्तान के लिए 130 टी20 मैच खेले हैं और 123 पारियों में 39.57 की औसत से 4234 रन बनाए हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में 3 शतक, 36 अर्धशतक हैं. सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन है. खास बात ये है कि बाबर लगातार पिछले कई सालों से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं, लेकिन अब वे आधिकारिक रूप से नंबर-1 बन चुके हैं.

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

4234 – बाबर आजम (पाकिस्तान)
4231 – रोहित शर्मा (भारत)
4188 – विराट कोहली (भारत)
3869 – जोस बटलर (इंग्लैंड)
3710 – पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)
3531 – मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)
3414 – मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
3277 – डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
3184 – मुहम्मद वसीम (यूएई)
3120 – एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)

संन्यास ले चुके हैं रोहित-विराट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. ऐसे में उनके रन अब आगे नहीं बढ़ेंगे, वहीं बाबर के पास आने वाले समय में और बढ़त बनाने का मौका रहेगा. अब नंबर एक के लिए बाबर के पीछे जोस बटलर पड़ेंगे, जो इस वक्त चौथे नंबर पर हैं. उनके नाम 3869 रन हैं.