Most wickets in 2025: क्रिकेट के मौजूदा दौर में अगर टॉप गेंदबाजों की बात होती है, तो दिमाग में सबसे पहले जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क या फिर कुलदीप यादव जैसे बड़े नाम आते हैं, लेकिन साल 2025 में कहानी पूरी तरह बदल गई. इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अनजान गेंदबाज ने विकेटों का अंबार लगा दिया है. 31 साल के इस खिलाड़ी ने इन सभी स्टार बॉलर्स को पछाड़ा है. वैसे ये खिलाड़ी साल 2020 में डेब्यू कर चुका था, लेकिन उसे असली पहचान पूरे 5 साल बाद मिली है. 2025 उसके करियर का बेस्ट साल रहा है.

2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का अंबार लगाने वाला गेंदबाज कोई सुपरस्टार नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड के जैकब डफी हैं, जिनका नाम गूगल पर ट्रेंड कर रहा है. हाल में खत्म हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 3 मैचों में उन्होंने कुल 23 विकेट निकाले और इस साल विकेटों का आंकड़ा 81 तक पहुंचा दिया. 2025 में जहां बड़े-बड़े नाम अपनी लय और फिटनेस से जूझते नजर आए, वहीं जैकब डफी ने तीनों फॉर्मेट में कमाल की बॉलिंग की है. नीचे देखिए 2025 के टॉप 10 बॉलर्स की लिस्ट.
2025 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले 10 बॉलर
- जैकब डफी (न्यूजीलैंड)- 36 मैचों में 81 विकेट
- मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)- 27 मैचों में 65 विकेट
- ब्लेसिंग मुजारबानी (जिम्बाब्वे)- 31 मैचों में 65 विकेट
- अली दाऊद (बहरीन)- 37 मैचों में 63 विकेट
- कुलदीप यादव (भारत)- 25 मैचों में 60 विकेट
- रिचर्ड नगरावा (जिम्बाब्वे)- 35 मैचों में 56 विकेट
- जेडन सील्स (वेस्टइंडीज)- 26 मैचों में 56 विकेट
- रिज़वान बट्ट (बहरीन)- 34 मैचों में 55 विकेट
- मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 23 मैचों में 54 विकेट
- अबरार अहमद (पाकिस्तान)- 34 मैचों में 53 विकेट
जैकब डफी ने कुल 61 इंटरनेशनल मैच खेले
दाएं हाथ के जैकब डफी न सिर्फ नई गेंद से कहर बरपाते हैं, बल्कि डेथ ओवर्स में भी अपनी सटीक लाइन-लेंथ से विकेट निकालते हैं. 2025 में खेले गए 36 इंटरनेशनल मैचों में 81 विकेट लेकर डफी ने यह साफ कर दिया कि रिकॉर्ड बनाने के लिए नाम नहीं, बल्कि प्रदर्शन बोलता है. इस साल उन्होंने टेस्ट में 25, वनडे में 21 और टी20 में 35 बल्लेबाजों का काम तमाम किया है. अब करियर के 61 इंटरनेशनल मुकाबलों में जैकब डफी ने 19.11 की औसत से 113 विकेट चटकाए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


