विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की जून महीने की रिपोर्ट जारी हो गई है. जिसमें जालौन जिला मुख्यमंत्री की डैशबोर्ड रैंकिग में प्रदेश में अव्वल आया. इस जिले की खासियत ये है कि 6 महीने से हर बार यग टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है.

जालौन जिले के कलेक्टर के ओवर ऑल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ ही और दूसरे जिलों के जिलाधिकारीयों ने भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. जिसमें शाहजहांपुर दूसरे, अम्बेडकरनगर तीसरे, महाराजगंज चौथे और श्रावस्ती जिला पांचवे स्थान पर है. वहीं ललितपुर, मैनपुरी, हमीरपुर, बहराइच और बरेली ने भी क्रमश: टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है. प्रदेश में राजस्व, विकास और ओवर ऑल जिलों की मॉनिटरिंग हर महीने मुख्यमंत्री कार्यालय करता है.

इसे भी पढ़ें : देख तमाशा कुर्सी का! वर्तमान CMO उदयनाथ ने हरिदत्त नेमी के नाम लिखा पत्र, दे दिया ये निर्देश

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले कलेक्टरों के नाम

1-जालौन डीएम राजेश कुमार पांडेय

2-शाहजहांपुर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह

3-अंबेडकरनगर डीएम अनुपम शुक्ला

4-महाराजगंज डीएम सन्तोष कुमार शर्मा

5-श्रावस्ती डीएम अजय कुमार द्विवेदी

6-ललितपुर डीएम अक्षय त्रिपाठी

7-मैनपुरी डीएम अंजनी कुमार सिंह

8-हमीरपुर डीएम घनश्याम मीणा

9-बहराइच डीएम मोनिका रानी

10-बरेली डीएम अविनाश सिंह