Cricketers Retired in 2024: साल 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार साबित हुआ. एक तरफ, टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर 17 साल का सूखा खत्म किया, तो दूसरी तरफ, भारतीय क्रिकेट के 10 बड़े खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.

Cricketers Retired in 2024: 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए संन्यास का साल रहा. जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने सिर्फ टी-20 फॉर्मेट को छोड़ा, वहीं शिखर धवन, दिनेश कार्तिक और रिद्धिमान साहा जैसे दिग्गजों ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से विदाई ली. साथ ही, वरुण आरोन और सिद्धार्थ कौल जैसे खिलाड़ियों ने भी अपनी नई पारी शुरू करने के लिए क्रिकेट को अलविदा कह दिया. आइए, जानते हैं इन खिलाड़ियों के नाम और उनके करियर के खास पलों के बारे में.

इन खिलाड़ियों ने 2024 में लिया संन्यास

विराट कोहली:

    ‘रन मशीन’ के नाम से मशहूर कोहली ने टी-20 क्रिकेट से विदाई ली, लेकिन वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा बने रहेंगे. इस दिग्गज ने टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.

    रोहित शर्मा

      ‘हिटमैन’ के नाम से प्रसिद्ध रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने अपने करियर के 159 टी-20 मैचों में 4231 रन बनाए थे.

      रवींद्र जडेजा

        स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड कप के बाद केवल टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कहा. वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट का हिस्सा अभी भी हैं.

        केदार जाधव

        स्टार ऑलराउंडर केदार जाधव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से विदाई ली. इस प्लेयर ने 9 टी-20, 73 वनडे मैच
        खेले.

        सिद्धार्थ कौल

          कम मैच खेलने के बावजूद सिद्धार्थ कौल ने 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई ली. अब वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में काम कर रहे हैं. इस गेंदबाज ने सिर्फ 3 वनडे, 3 टी-20 मैच खेले.

          वरुण आरोन

            वरुण आरोन ने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की, हालांकि उन्होंने सफेद गेंद क्रिकेट (वनडे और टी-20) के लिए अब तक कोई बयान नहीं दिया है. इस गेंदबाज ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू 2011 में किया था. उन्होंने 9 टेस्ट, 9 वनडे खेले. आईपीएल में कुल 52 मैच खेले.

            दिनेश कार्तिक

            स्टार विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक ने 2024 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. वह अब कमेंट्री और विश्लेषण के क्षेत्र में सक्रिय हैं. डीके ने 26 टेस्ट, 94 वनडे, 60 टी-20 मैच खेले.

            शिखर धवन

            लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद शिखर धवन ने 2024 में क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले लिया. वह वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे सफल ओपनरों में से एक रहे हैं. इस दिग्गज ने 34 टेस्ट, 167 वनडे, 68 टी-20 मैच खेले.

            रिद्धिमान साहा

            भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 2024 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से विदाई ली. साहा लंबे समय तक भारत के प्रमुख टेस्ट विकेटकीपर रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे खेले.

            सौरभ तिवारी

              सौरभ तिवारी ने 2024 की शुरुआत में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी. उन्होंने भारत के लिए 3 वनडे, जबकि आईपीएल में 93 मैच खेले.