Most Sixes in T20 Asia Cup: 9 सितंबर से टी20 एशिया कप शुरू हो रहा है। 2016 के बाद यह तीसरी बार होगा जब टूर्नामेंट क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट, यानी टी20 में खेला जाएगा। फैंस के मन में यह सवाल है कि इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए हैं। हैरानी की बात यह है कि पहले पायदान पर भारत या पाकिस्तान का कोई स्टार नहीं, बल्कि अफगानिस्तान का बल्लेबाज़ है। वहीं टॉप-5 की लिस्ट में पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी नहीं है।

1. नजीबुल्लाह जादरान (अफगानिस्तान)

अफगानिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ नजीबुल्लाह जादरान ने इस टूर्नामेंट में छक्कों का बादशाह बनने का खिताब हासिल किया है। उन्होंने कुल 8 मैचों में 13 छक्के लगाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनके बल्ले से सिर्फ 6 चौके ही निकले हैं। यानी वह रन बनाने के लिए गेंद को हवा में भेजने पर ज्यादा भरोसा करते हैं। उनकी यह आक्रामक बल्लेबाज़ी अफगानिस्तान की टी20 क्रिकेट पहचान भी बन चुकी है।

2. रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान)

अफगानिस्तान का एक और धाकड़ बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने केवल 5 मैचों में ही 12 छक्के जमा दिए। उनके खाते में 8 चौके भी शामिल हैं। गुरबाज अपनी पावर-हिटिंग के लिए जाने जाते हैं और पारी की शुरुआत में ही गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं। इतनी कम पारियों में छक्कों का यह आंकड़ा उन्हें एशिया कप का विस्फोटक बल्लेबाज़ बनाता है।

3. रोहित शर्मा (भारत)

भारत को अपनी कप्तानी में दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले रोहित शर्मा छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं, यही वजह है कि फैंस उन्हें हिटमैन के नाम से पुकारते है। रोहित ने एशिया कप टी20 फॉर्मेट में 9 मैचों में 12 छक्के लगाकर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। रोहित की खासियत है कि वे बड़े मैचों में भी आक्रामक बल्लेबाज़ी से टीम को बढ़त दिलाते हैं। उनका स्ट्राइक रेट और लंबी पारियां खेलने की क्षमता टीम इंडिया के लिए हमेशा अहम रही है। हालांकि, इस बार रोहित अपना जलवा बिखेरते नजर नहीं आएंगे, क्योंकि उन्होंने हाल ही में टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।

4. विराट कोहली (भारत)

भारतीय रन मशीन विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 10 मैचों में 11 छक्के जड़े हैं। कोहली आम तौर पर क्लासिकल शॉट्स और चौकों पर ज्यादा भरोसा करते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर छक्के लगाने में भी पीछे नहीं रहते। उनकी फिटनेस और स्ट्राइक रोटेशन की कला उन्हें टी20 फॉर्मेट में भी खास बनाती है। इस लिस्ट में उनका शामिल होना दिखाता है कि वह सिर्फ तकनीकी बल्लेबाज़ नहीं, बल्कि पावर-हिटर भी हैं। हालांकि रोहित की तरह विराट भी इस बार एशिया कप में नजर नहीं आएंगे, क्योंकि उन्होंने भी टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।

5. बाबर हयात (हॉन्ग कॉन्ग)

छोटे क्रिकेटिंग देश हॉन्ग कॉन्ग से आने वाले बाबर हयात ने सबको चौंकाते हुए इस लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया है। उन्होंने केवल 5 मैचों में ही 10 छक्के लगाए हैं। यह आंकड़ा बताता है कि छोटे देश के खिलाड़ी भी बड़े मंच पर अपनी बल्लेबाज़ी से पहचान बना सकते हैं। बाबर हयात की यह उपलब्धि न सिर्फ हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट बल्कि पूरे एशियाई क्रिकेट के लिए गर्व की बात है।

टी20 एशिया कप में छक्कों के मामले में अफगानिस्तान का दबदबा साफ दिखता है। नजीबुल्लाह जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज दोनों ही टॉप-2 में जगह बनाए हुए हैं। भारत के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली लिस्ट में शामिल हैं, जबकि हॉन्ग कॉन्ग के बाबर हयात ने छोटे देश का नाम रोशन किया है। यह लिस्ट साबित करती है कि क्रिकेट में सिर्फ बड़ी टीमों के नहीं, बल्कि छोटे देशों के खिलाड़ी भी मैदान में धूम मचाने की क्षमता रखते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H