Top 5 Cars launched in August 2025: अगस्त 2025 भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए काफी खास रहा. इस महीने कई कंपनियों ने अपनी नई कारें पेश कीं, जिनमें स्पेशल एडिशन, फेसलिफ्ट और हाई-परफॉरमेंस मॉडल शामिल हैं. अगर आप नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं, तो यहां आपके लिए टॉप 5 नई कारों की लिस्ट है.

Also Read This: कार के लिए नए टायर खरीदते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान

Top 5 Cars launched in August 2025

Top 5 Cars launched in August 2025

1. Nissan Magnite Kuro Edition (Top Cars launched in August)

निसान ने अपनी पॉपुलर सब-4 मीटर SUV मैग्नाइट का नया कुरो एडिशन पेश किया है. इसका ऑल-ब्लैक डिजाइन इसे प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देता है. इसमें 16-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स, पियानो ब्लैक ग्रिल और ब्लैक स्किड प्लेट्स दी गई हैं.

इंटीरियर में 8-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर और डैशकैम जैसे फीचर्स मिलते हैं. इंजन में 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल का ऑप्शन है. कीमत की शुरुआत करीब ₹8.30 लाख (एक्स-शोरूम) से होती है.

Also Read This: सितंबर 2025 में लॉन्च होने वाली नई कारें, Maruti से लेकर Vinfast तक सभी की नजरें इस लिस्ट पर

2. Citroen C3 X (Top Cars launched in August)

सिट्रोन ने अपने C3 का नया टॉप-स्पेक वेरिएंट C3 X लॉन्च किया है. इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, फॉग लैंप्स, 15-इंच अलॉय व्हील्स और नए कलर ऑप्शंस दिए गए हैं.

अंदर की बात करें तो इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले, 7-इंच डिजिटल डिस्प्ले और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. इसकी कीमत ₹7.91 लाख से शुरू होती है और ये Tata Punch व Hyundai Exter जैसी कारों को टक्कर देती है.

Also Read This: 7 लाख का कार लोन: SBI या HDFC, किस बैंक से बनेगी EMI हल्की, जानिए मंथली EMI का पूरा कैलकुलेशन

3. Mahindra BE 6 Batman Edition (Top Cars launched in August)

महिंद्रा ने बैटमैन फैन्स के लिए लिमिटेड एडिशन BE 6 Batman Edition पेश किया है, जिसकी सिर्फ 300 यूनिट्स ही बिकेंगी. इसमें सैटिन ब्लैक बॉडी, 20-इंच अलॉय व्हील्स और गोल्ड ब्रेक कैलिपर्स हैं. दरवाजों और फेंडर्स पर बैटमैन का लोगो भी दिया गया है.

इंटीरियर में डुअल 12.9-इंच डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, 16-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और ADAS फीचर्स मिलते हैं. इसमें 79 kWh बैटरी और 286 PS की इलेक्ट्रिक मोटर है, जो एक बार चार्ज करने पर करीब 683 किमी रेंज देती है. इसकी डिलीवरी 20 सितंबर से शुरू होगी.

Also Read This: नई 2025 Renault Kiger लॉन्च: जानें कीमत, वेरिएंट्स और फीचर्स और वेरिएंट्स की जानकारी

4. Renault Kiger Facelift (Top Cars launched in August)

रेनो ने अपनी SUV Kiger का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है. इसमें नया 10-स्लैट ग्रिल, अपडेटेड LED हेडलैंप्स और मॉडर्न बंपर दिए गए हैं.

इंटीरियर में डुअल-टोन थीम और नई कलर स्कीम देखने को मिलती है. इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है. इसकी कीमत ₹6.30 लाख से ₹11.29 लाख (एक्स-शोरूम) तक है.

Also Read This: मारुति E Vitara की लॉन्चिंग कल: पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, 100 से भी ज्यादा देशों में होंगे एक्सपोर्ट

5. Maruti Grand Vitara Phantom Blaq Edition (Top Cars launched in August)

मारुति ने अपनी SUV ग्रैंड विटारा का फैंटम ब्लैक एडिशन लॉन्च किया है. इसमें मैट ब्लैक फिनिश, ब्लैक अलॉय व्हील्स और ब्लैक इंटीरियर दिया गया है.

फीचर्स में 9-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS टेक्नोलॉजी शामिल है. इसमें 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन मिलता है, जो e-CVT गियरबॉक्स के साथ आता है.

Also Read This: Mahindra Thar Facelift 2025: अगले महीने लॉन्च हो सकती है नई महिंद्रा थार, जानिए SUV में कितने होगे बदलाव