Top 5 Cricket Records of 2025: क्रिकेट एक आउटडोर गेम है, जिसमें हर मैच नए रिकॉर्ड लेकर आता है. 2025 में भी कुछ ऐसा हुआ. इस पूरे साल 5 ऐसे रिकॉर्ड बने, जिन्होंने क्रिकेट का इतिहास बदलकर रख दिया.

Top 5 Cricket Records of 2025: साल 2025 खत्म हो रहा है. अब से कुछ घंटों के बाद 2026 का आगाज होगा. ये साल क्रिकेट की दुनिया में रोमांचक करने वाला रहा. जनवरी 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में रिकॉर्ड की बारिश हुई. किसी ने बल्ले से कमाल किया तो किसी ने गेंद से तबाही मचाई. पूरे साल रिकॉर्डबुक बदलती रखी. हम आपके लिए 2025 में बने 5 दमदार रिकॉर्ड लेकर आए हैं, जिन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया. अब इन रिकॉर्ड का टूटना भी मुश्किल होगा, क्योंकि इस साल जिन 5 रिकॉर्ड की हम बात कर रहे हैं वो वाकई कमाल हैं.
- वैभव सूर्यवंशी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
साल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने कई रिकॉर्ड बनाए. लेकिन जो सबसे बड़ा रिकॉर्ड था वो लिस्ट ए क्रिकेट में उनकी सेंचुरी थी. वैभव ने 14 साल और 272 दिन की उम्र में शतक ठोका और लिस्ट ए क्रिकेट में शतक ठोकने वाले पूरी दुनिया में सबसे युवा बैटर रहे. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 36 गेंदों में शतक पूरा किया था. उस पारी में 84 बॉल पर 190 रन बुनाए थे, जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल थे.
- फिल एलेन के कमाल से दुनिया हैरान
टी20 की एक पारी मे पूरी टीम मुश्किल से 10 छक्के लगा पाती है, लेकिन 2025 में एक अकेले बल्लेबाज ने एक पारी में 19 छक्के ठोक डाले. ये कमाल न्यूजीलैंड के तूफानी ओपनर फिन एलेन ने किया. उन्होंने अमेरिका की टी20 लीग मेजर लीग क्रिकेट में वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ 151 रन की पारी खेली थी, जिसमें 19 छक्के शामिल थे. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था.
- शाई होप ने रचा इतिहास
शाई होप वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बैटर हैं. उन्होंने 2025 में वनडे क्रिकेट में खास मुकाम हासिल किया. इस साल उन्होंने 13 अलग-अलग देशों के खिलाफ शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने और क्रिस गेल इस लिस्ट में सबसे आगे थे, जिन्होंने पूरे करियर में 12 देशों के खिलाफ ही शतक लगा पाए थे. अब 13 शतकों के साथ होप के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
- एक ओवर में 5 विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड
टी20 में कोई भी बॉलर 4 ओवर डालता है और 5 विकेट मुश्किल से ले पाता है, लेकिन इस साल एक गेंदबाज ने अपने एक ही ओवर में लगातार 5 विकेट निकाले. ये कमाल इंडोनेशिया के गेंदबाज गेडे प्रियांदना ने कर दिखाया. उन्होंने कंबोडिया के खिलाफ एक ही ओवर में 5 विकेट लेकर हर किसी का दिल जीता. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था.
- टी20 की एक पारी में 8 विकेट
टी20 के 11 में से कोई बॉलर 8 विकेट निकाल दे तो यह चौंकाने वाली बात है. साल 2025 में यह कमाल हो चुका है. भूटान के गेंदबाज सोनम येशे ने म्यांमार के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 ओवर में 7 रन देकर अकेले ही 8 विकेट निकाले और इतिहास रच दिया. यह पहली बार हुआ जब टी20 क्रिकेट में किसी गेंदबाज ने 8 विकेट लिए हैं. इसलिए यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.


