whatsapp

Top-5 MP Morning News: CM शिवराज दिल्ली दौरे से पहले अधिकारियों की लेंगे बैक-टू-बैक बैठक, विधायक मसूद राजभवन का करेंगे घेराव, भारत जोड़ो यात्रा पर आज रहेगा ब्रेक

अमृतांशी जोशी,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. शाम साढ़े 5 बजे सीएम दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली के एमसीडी चुनाव में एमपी संगठन का दम दिखेगा. सीएम चुनाव में दम झोंकते नजर आएंगे. भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत प्रचार करेंगे. चुनाव में जनसंपर्क और सभाएं करेंगे. कई जगहों पर प्रचार करेंगे. दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट करने अपील करेंगे.

आज राजभवन का घेराव करेंगे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद आज राजभवन का घेराव करेंगे. अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति को लेकर राजभवन कूच किया जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति रोकने का आरोप लगा है. प्रदर्शन कर राज्यपाल मंगू भाई पटेल को ज्ञापन सौंपेंगे.

एक्शन में CM शिवराज

सीएम हाउस में आज बैक टू बैक बैठकों का दौर जारी रहेगा. दो दिसंबर को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का आयोजन होगा. बैतूल में होने वाले आयोजन की तैयारी को लेकर सीएम बैठक करेंगे. पेसा जागरूकता कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा करेंगे. पांच फरवरी को संत रविदास जयंती पर बड़ा कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम की तैयारी और रूपरेखा को लेकर बैठक करेंगे. चार दिसंबर को इंदौर में जनजातीय जननायकों का सम्मान होगा. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के संबंध में बैठक करेंगे. सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर साढ़े 12 बजे तक बैठकों का दौर जारी रहेगा.

इनसे पैसे खाते हो क्या…?: सड़क पर ‘सजी’ दुकानें और नो पार्किंग में खड़े वाहनों को देख भड़के कलेक्टर, निगम कर्मियों और दुकानदारों को लगाई फटकार

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 8वां दिन

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज 8वां दिन है. आज यात्रा ब्रेक पर रहेगी. आज दिनभर लोग आराम करेंगे. कल से दोबारा यात्रा उज्जैन से ही शुरू होगी. आज राहुल गांधी गुजरात के चुनाव के रण में जा सकते हैं. चुनाव के पहले की स्थिति चेक कर सकते है. कल देर रात सभा और दर्शन के बाद उज्जैन में ही रुके है.

बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का दूसरा दिन

बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का आज दूसरा दिन है. सीहोर में शिविर का आयोजन हो रहा है. आज सीएम शिवराज सिंह चौहान शिविर में शामिल होंगे. दोपहर दो बजे सीहोर पहुंचेंगे. मोर्चा के लगभग 220 पदाधिकारी शामिल हैं. सीएम पदाधिकारियों को चुनावी टिप्स देंगे. वर्ग को बड़े स्तर पर साधने की रणनीति बनेगी. प्रशिक्षण वर्ग में पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री शामिल है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Related Articles

Back to top button