अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आएंगी. दोपहर 2:20 पर भोपाल में सीएम हाउस पहुंचेगी. दोपहर 3:40 पर मंत्रालय पहुंचेंगी. मंत्रालय में एमपी वित्त विभाग प्रदेश की वित्त स्थिति को लेकर प्रेजेंटेशन देगा. इसमें केंद्र सरकार के स्तर पर लंबित वित्त से जुड़े मामलों पर विचार किया गया. गेहूं व धान के उपार्जन की लंबित राशि सहित अन्य केंद्रीय सहायता की किस्त के भुगतान के विषय भी शामिल हैं. वित्त मंत्री और सीएम शाम 4:30 बजे रवींद्र भवन पहुंचेंगे. दत्तोपंत ठेंगड़ी स्मृति व्याख्यान में शामिल होंगे. 21वीं सदी परिदृश्य में भारत का आर्थिक सामर्थ्य’ विषय पर व्याख्यान देंगी.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में 7वां दिन

आज बाबा महाकाल की शरण में राहुल गांधी पहुंचेंगे. सुबह छह सांवेर से यात्रा शुरू हुई है. इंदौर सांवेर मार्ग होते हुए उज्जैन के ग्राम निनोरा पहुंचेंगे. सुबह 10 बजे यहां नाश्ता और लंच के बाद वे 3 घंटे यथार्थ अकादमी स्कूल में रेस्ट करेंगे. दोपहर 3:30 बजे तपोभूमि जैन मुनि के आशीर्वाद के लिए पहुंचेंगे. शाम चार बजे बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे. शाम 4;45 सामाजिक न्याय परिसर में बड़ी जनसभा में शामिल होंगे. उज्जैन में ही नाइट हॉल्ट करेगी.

MP BIG BREAKING: प्रेस क्लब के अध्यक्ष समेत 3 पत्रकारों की सड़क हादसे में मौत, डेथ से 1 घंटे पहले इमोशनल पोस्ट, CM ने जताया शोक…

सीएम के गृह ज़िले सीहोर का गौरव दिवस आज

सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर का आज गौरव दिवस बनाया गया है. धूमधाम से गौरव दिवस का बड़ा आयोजन होगा. कार्यक्रम में सीएम शिवराज और प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी शामिल होंगे. सीएम शिवराज का ख़ास रोड शो और संबोधन होगा. टाउन हॉल में प्रतिभाओं का सम्मान होगा. गायिका मोनाली ठाकुर की प्रस्तुति भी होगी. एक हजार पौधे लगाए जाएंगे और 501 कन्याओं का भोज होगा. दीपावली की तरह साज-सज्जा, रंगोली और प्रकाश व्यवस्था की जाएगी. आज शाम 6.40 बजे सीहोर पहुंचेंगे और टाउन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम शिवराज करोड़ों की सौगात भी देंगे. गणेश मंदिर में नवनिर्माण, पुल पुलिया निर्माण की सौगात देंगे.

आज से शुरू होगा हनुवंतिया जल महोत्सव

मंत्री उषा ठाकुर दोपहर 3 बजे जिला खंडवा में हनुवंतिया जल महोत्सव का शुभारंभ करेंगी. 29 जनवरी तक वाटर बेस्ड एडेवंचर और साहसिक गतिविधियां होगी. जल महोत्सव का प्रमुख आकर्षण फ्लाइंग इन्फ्लेटेबल बोट, फ्लोटिंग वेलनेस स्पा और टेंट सिटी होंगी. स्कूबा डाइविंग, बोरियामल द्वीप पर नाइट सफारी, लग्‍जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विन्ग, जिप सायकल, पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग और विभिन्न एडवेंचर गतिविधियां पर्यटकों को आकर्षित करेगा.

2023 से पहले अपने प्रकोष्ठों को प्रशिक्षित करने में जुटी बीजेपी

आज से दो दिवसीय बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग शुरू होगा. प्रदेश भर से मोर्चा के लगभग 220 पदाधिकारी भाग लेंगे. प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री शामिल होंगे. प्रशिक्षण वर्ग में 12 अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षिणार्थियों को बीजेपी के दिग्गज मार्गदर्शन देंगे. इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल शामिल होंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus