Top 5 Penny Stocks News: सोमवार को शेयर बाजार का कारोबार कमजोरी के साथ खत्म हुआ. बीएसई सेंसेक्स करीब 139 अंक गिरकर 65655 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 7 अंक की कमजोरी के साथ 19694 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिड कैप 100, बीएसई स्मॉल कैप और निफ्टी आईटी में मामूली बढ़त दर्ज की गई. जबकि निफ्टी बैंक गिरावट के साथ बंद हुआ.

   शेयर बाजार के टॉप गेनर्स की बात करें तो डिवीज लैब, भारती एयरटेल, विप्रो और एचसीएल टेक के शेयर बढ़त में रहे, जबकि अदानी एंटरप्राइजेज, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई लाइफ के शेयर घाटे में रहे.

ऑटो और बैंक सेक्टर के हिसाब से ये शेयर बाजार के टॉप लूजर्स में रहे. सोमवार को टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयरों में 15 फीसदी, MOIL लिमिटेड के शेयरों में 12 फीसदी, लेटेंटव्यू एनालिटिक्स के शेयरों में नौ फीसदी, टेक्नो इलेक्ट्रिक के शेयरों में 8 फीसदी और आनंद राठी वेल्थ के शेयर. कमजोरी दिखाने वाले शेयरों में बाल कृष्ण इंडस्ट्रीज, सोलर इंडस्ट्रीज, फ्यूचर कंज्यूमर, राजेश एक्सपोर्ट और स्पंदन स्फूर्ति आदि के शेयर शामिल हैं.

अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश कर कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको उन पांच पेनी स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें सोमवार को अपर सर्किट लगा. उम्मीद है कि ग्राहकों की भारी खरीदारी के चलते ये शेयर एक दिन में बंपर रिटर्न दे सकते हैं.

इस सप्ताह के शीर्ष 5 शेयर (Top 5 Penny Stocks News)

सोमवार को प्रताप स्नैक्स के शेयरों में 20.00 फीसदी का अपर सर्किट लगा था और यह 975.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था.

टैलब्रोस ऑटो कॉम्पॉन्ट के शेयरों में 19.99 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 281.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

आर्टसन इंजीनियरिंग के शेयरों में 19.98 फीसदी का अपर सर्किट लगा था और यह 207.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था.

टोक्यो प्लास्ट इंटरनेशनल शेयरों में 19.70 फीसदी का अपर सर्किट लगा था और यह 133.05 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था.

प्रितिका ऑटो इंडस्ट्री के शेयरों में 19.65 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 27.64 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.