Triple century in ODI: वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम पर दर्ज है। रोहित ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स पर ऐतिहासिक 264 रन की पारी खेली थी. सिर्फ यही नहीं रोहित वनडे में 3 बार ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी भी है. बल्लेबाजी करते हुए जब रोहित एक बार लय में आ जाते है तो उन्हें रोकना गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो जाता है. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी को देख क्रिकेट के कई जानकार तो यहां तक कह चुके हैं कि 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे पहला तिहरा शतक भी हिटमैन के बल्ले से ही निकलेगा. हालांकि, रोहित के बल्ले से तिहरा शतक निकले या न निकले लेकन मौजूदा समय में रोहित के अलावा ऐसे 3 और क्रिकेटर है जो वनडे में तिहरा शतक जड़ने का दमखम रखते है, कौन है वो 3 खिलाड़ी ? आइए जानते है.

1. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

भारत के एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव न सिर्फ रोहित शर्मा का 264 रनों का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं बल्कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का पहला तिहरा शतक भी ठोक सकते हैं. सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार हैं, जो मैदान के चारों तरफ 360 डिग्री एंगल में चौके और छक्के लगाते हैं. सूर्यकुमार यादव को हाल ही में भारत का नया टी20 कप्तान भी नियुक्त किया गया है. सूयकुमार ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक 4 शतक और 23 अर्धशतक लगा चुके है.

2. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

यशस्वी जायसवाल, भारतीय टीम के खतरनाक ओपनर, अभी तक कोई ODI नहीं खेले हैं, लेकिन उनके पास वह काबिलियत है कि वह इस फॉर्मेट में तिहरा शतक लगा सकते हैं. जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 37.82 की औसत और 162.78 की स्ट्राइक रेट से 643 रन बनाए हैं, जिसमें 72 चौके और 34 छक्के शामिल हैं. उन्होंने टी20 में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट में, जायसवाल ने 9 मैचों में 68.53 की औसत से 1028 रन बनाए हैं, जिसमें 2 दोहरे शतक, 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. IPL में, उन्होंने 52 मैचों में 150.61 की स्ट्राइक रेट से 1607 रन बनाए हैं, जिसमें 198 चौके और 64 छक्के शामिल हैं, और 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं. उनका IPL में बेस्ट स्कोर 124 रन है.

3. जोस बटलर (Jos Buttler)

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज और मौजूदा वनडे व टी20 कप्तान जोस बटलर भी उन खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल है जो की वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला तिहरा शतक बना सकते हैं. बटलर ने 181 वनडे मैचों में 5022 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 162 रन है. उनकी क्षमता और प्रदर्शन को देखते हुए, बटलर से वनडे में तिहरा शतक की उम्मीद की जा सकती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H