Cricket Facts: क्रिकेट तेजी से बदल रहा है. चाहे टी20 हो, वनडे हो या फिर टेस्ट. अब पहले की अपेछा बल्लेबाज आक्रामक रवैया अपना रहे हैं. क्रिकेट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो दिलचस्प हैं. हम आपके लिए उन 5 गेंदबाजों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने अपने पूरे करियर में एक भी छक्का नहीं खाया. इस लिस्ट में एक भी भारतीय बॉलर नहीं है. पाकिस्तान के 2, ऑस्ट्रेलिया के 2 और इंग्लैंड का एक गेंदबाज शामिल है.

गेंदबाज- डेरेक प्रिंगल, मुदस्सर नजर, नील हॉक

टेस्ट में इन 5 गेंदबाजों ने नहीं खाया एक भी सिक्स

  1. डेरेक प्रिंगल  (इंग्लैंड)

1975 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में ईस्ट अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉन प्रिंगल के बेटे डेरेक प्रिंगल पहले बल्लेबाज थे, लेकिन फिर गेंदबाज बन गए. उनका करियर शानदार रहा. इंग्लैंड के लिए इस गेंदबाज ने 30 टेस्ट में 35.70 के औसत से उन्होंने 70 विकेट लिए. खास बात ये है कि उन्होंने पूरे करियर में एक भी सिक्स नहीं खाया.

  1. मुदस्सर नजर (पाकिस्तान)

मुदस्सर नजर ये गेंदबाज दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर नजर मोहम्मद के बेटे हैं, जिन्होंने करियर में 76 टेस्ट खेले. वे पहले पिता की तरह ही ओपनर थेस लेकिन बाद में गेंदबाजी में हाथ आजमाया. उन्होंने टेस्ट करियर में 66 विकेट लिए. मुदस्सर नजर ने करियर 5,967 गेंदें डालीं और एक भी सिक्स लगाया.

  1. महमूद हुसैन (पाकिस्तान)

पाकिस्तान गेंदबाज महमूद हुसैन ने भी अपने टेस्ट करियर में कभी भी एक भी सिक्स नहीं आखा. ये वही गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ डेब्यू किया था फिर देश के लिए 27 टेस्ट में कुल 68 विकेट लिए.

  1. नील हॉक (ऑस्ट्रेलिया)

नील हॉक ऑस्ट्रेलिया दिग्गज गेंदबाजों में शुमार रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में एक भी सिक्स नहीं खाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 मैचों में हॉक ने 91 विकेट झटके थे. खास बात ये है कि हॉक के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट 458 विकेट थे. टेस्ट में नील हॉक की बॉलिंग एवरेज 29.41 की थी, जो बहुत अच्छी मानी जाती है.

  1. कीथ मिलर (ऑस्ट्रेलिया)

कीथ मिलर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1946 में टेस्ट डेब्यू किया था. अपने करियर में उन्होंने 55 टेस्ट खेले और 170 विकेट झटके. ऑलराउंडर मिलर ने 22.97 की औसत से टेस्ट करियर में गेंदबाजी की, खास बात ये है कि पूरे करियर में उन्हें कोई भी बैटर छक्का नहीं लगा पाया.