Top Five Unbreakable Cricket Record : क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो एक बार बन गए तो ऐसा लगता है कि उनका टूटना मुश्किल है या फिर वो टूटेंगे ही नहीं. हमने यहां आपको ऐसे ही 5 रिकॉर्ड की लिस्ट दी है, जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है, लेकिन यह कमाल क्रिकेट के मैदान पर हुए हैं.
Top Five Unbreakable Cricket Record : क्रिकेट आंकड़ों का खेल है. यहां हर एक बॉल पर मैच का रुख बदलता है. आंकड़े ही खिलाड़ी को हीरो और जीरो बनाते हैं. इसमें कोई दोराय नहीं है कि क्रिकेट की दुनिया में होने वाले हर मैच में कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनता है और पुराना टूट जाता है, लेकिन इस खेल के इतिहास में कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं, जो समय बीतने के बावजूद आज भी कायम हैं. ऐसा लगता है कि चाहे कितनी भी पीढ़ियां आ जाएं, ये रिकॉर्ड अब टूटने वाले नहीं हैं. हमने यहां ऐसे ही 5 अटूट क्रिकेट रिकॉर्ड्स की लिस्ट तैयार की है, जो हमेशा फैंस को चौंकाते रहे हैं.
क्रिकेट की दुनिया के 5 अटूट रिकॉर्ड देखिए (5 unbreakable records from the world of cricket)
- 264 रन रनों की पारी वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में 300 बॉल होती हैं और पूरी टीम मिलकर कभी-कभी 200 रन भी नहीं बना पाती, लेकिन रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट में अकेले 264 रन बनाए हैं. यह वनडे में पूरी दुनिया में सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, रोहित ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में यह ऐतिहासिक पारी खेली थी, जिसमें 33 चौके और 9 छक्के शामिल थे. अब तक कोई भी बल्लेबाज इस स्कोर के करीब भी नहीं पहुंच पाया है. वनडे क्रिकेट का यह रिकॉर्ड किसी चमत्कार से कम नहीं था, जो आने वाले कई सालों तक बरकरार रह सकता है.
- वनडे में 3 दोहरे शतक
कभी ना टूटने वाले रिकॉर्ड में दूसरा कीर्तिमान भी रोहित शर्मा के नाम ही है. हम देखते हैं कि वनडे में दोहरा शतक लगाना ही दुर्लभ होता है, लेकिन रोहित शर्मा ने यह कारनामा तीन बार कर दिखाया है. दुनिया का कोई और बल्लेबाज यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सका है. यही वजह है कि यह रिकॉर्ड “हिटमैन” की पहचान बन चुका है और आने वाले कई सालों तक ये रिकॉर्ड अमर रहेगा, क्योंकि वनडे में तीन डबल सेंचुरी का सपना सदियों में एक बार सच होता है, जो पूरी दुनिया में सिर्फ रोहित की कर पाए हैं.
- टेस्ट में 800 विकेट वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ी पूरी करियर निकाल देते हैं और 500 विकेट बामुश्किल पूरे कर पाते हैं, लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि एक खिलाड़ी के नाम 800 विकेट हैं तो चौंकिएगा मत. यह सच है. यह कमाल श्रीलंका के महान स्पिनर मुरलीधरन ने कर दिखाया था. उनका यह वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटना लगभग नामुमकिन लगता है. मौजूदा दौर में कोई भी गेंदबाज 600 विकेट के पार नहीं पहुंच पाया है. वो क्रिकेट इतिहास में 800 विकेट चटकाने वाले पहले बॉलर हैं.
- 18,426 वनडे रन
वनडे क्रिकेट में 18,426 रन बनाना शायद अब किसी के बस की बात नहीं. इतने रन बनाने के लिए किसी भी खिलाड़ी को सालों तक लगातार वनडे खेलना पड़ेगा. यह रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने दो दशकों तक क्रिकेट पर राज करते हुए यह अमर रिकॉर्ड बनाया था. मौजूदा समय में विराट कोहली करीब 14,000 रन तक पहुंचे हैं, लेकिन सचिन का यह पहाड़ जैसा आंकड़ा अब भी सबसे ऊपर है.
- वनडे में सबसे ज्यादा 50 शतक
वनडे में शतक लगाना खास होता है. क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 50 सेंचुरी जमाई हैं. उनके पहले सचिन तेंदुलकर 49 शतकों तक पहुंच पाए थे, लेकिन विराट ने 50 प्लस सेंचुरी जमाकर इस रिकॉर्ड को एक तरह से अमर कर दिया है.. कोहली की निरंतरता और फिटनेस को देखते हुए इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी के लिए भी लगभग असंभव लगता है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H