Top Losers and Top Gainers: आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी 14 फरवरी को सेंसेक्स −418.26 (0.55%) अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 75,720.71 के स्तर पर खुला. निफ्टी में भी −162.40 (0.71%) अंकों की गिरावट है, यह 23,052.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बाजार खुलते ही ऊपरी स्तर से बिकवाली शुरू हो गई. शुरुआती 15 मिनट में ही बाजार लाल हो गया.

फिलहाल ऊपरी स्तर पर बिकवाली हावी है. पिछले कई कारोबारी सत्रों से हम देख रहे हैं कि जब भी पुलबैक रैली की संभावना बनती है, ऊपरी स्तर से बिकवाली होती है. बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स के लिए ऊपरी स्तर पर बिकवाली के दबाव को झेलना बड़ी चुनौती बन गया है.

23200 का स्तर निफ्टी के लिए तत्काल प्रतिरोध बना हुआ है. इस स्तर को पार करके ही निफ्टी को कुछ गति मिल सकती है. नीचे की तरफ निफ्टी में 23000 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है जिसे बार-बार परखा जा रहा है. इस सपोर्ट के साथ ही 22970-23000 के जोन में खरीदारी आ सकती है. फिलहाल निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर पर टिके रहना मुश्किल हो रहा है.

आज शुरुआती कारोबार में मेटल सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज पर कल के अच्छे तिमाही नतीजों का असर देखने को मिल रहा है और शेयर में 2 प्रतिशत की तेजी आई है.

टाटा स्टील में भी खरीदारी हो रही है और यह शेयर भी 2 प्रतिशत चढ़ा है. JSW स्टील में भी 1 प्रतिशत की तेजी आई है. ये तीनों लार्जकैप मेटल शेयर निफ्टी 50 पैक से टॉप गेनर्स में शामिल हैं. विप्रो और इंडसइंड बैंक में भी 1 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल रही है.

Top Losers and Top Gainers: अदानी एंटरप्राइजेज और अदानी पोर्ट्स निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स में शामिल हैं. अदानी ग्रुप के दोनों शेयरों में 2 प्रतिशत तक की गिरावट आई है. सन फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी भी निफ्टी 50 इंडेक्स के टॉप लूजर्स में शामिल हैं.