Today’s Top News: रायपुर। राजधानी रायपुर के तिल्दा इलाके के ग्राम पचरी में रक्षाबंधन के दिन मां-बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतिका का नाम बिंद बाई चतुर्वेदी (उम्र 55 साल) है, जो बलौदाबाजार के परसाडीह की रहने वाली थी और रक्षाबंधन में अपने भाई को राखी बांधने तिल्दा के ग्राम पचरी आई थी। वहीं, उसकी बेटी उषा मनहरे (30 वर्ष) तिल्दा में रहती थी। घटना खरोरा थाना क्षेत्र की है।


रायपुर। आप ने संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ तो जरूर देखी होगी। फिल्म में एक्टर तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर डॉक्टर की डिग्री हासिल कर लेता है। ठीक ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामना आया है। यहां बिना MBBS डिग्री और मेडिकल काउंसिल पंजीकरण के एक व्यक्ति सात वर्षों तक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के रूप में कार्यरत रहा। अब आरटीआई के माध्यम से मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने तत्काल प्रभाव से उसकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं।
इलेक्शन कमीशन का बड़ा एक्शनः भारत निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमीशन) का बड़ा एक्शन सामने आया है। इंडियन इलेक्शन कमीशन ने मध्यप्रदेश के 15 और छत्तीसगढ़ के 9 राजनैतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। इलेक्श कमीशन ने देशभर के 334 दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया है इसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के भी राजनैतिक दल शामिल है।
रायपुर। रायपुर रेंज पुलिस की ऑपरेशन साइबर शील्ड ने एक बड़ी ठगी का पर्दाफाश किया है। पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था। 33 वर्षीय आरोपी प्रताप पात्रा के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों के 66 से अधिक पुलिस थानों और साइबर सेल में शिकायतें दर्ज हैं।
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. प्रसव के लिए गर्भवती महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी, लेकिन मौके पर डॉक्टर और स्टाफ नदारद नजर आए. इस स्थिति के कारण दर्द से तड़पती महिला की फर्श पर स्वतः ही डिलेवरी हुई. यह पूरा मामला भटगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है.
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –
इलेक्शन कमीशन का बड़ा एक्शनः मध्यप्रदेश के 15 और छत्तीसगढ़ के 9 राजनैतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द
मातम में बदली खुशियां : महतारी एक्सप्रेस ने मासूम को कुचला, रक्षाबंधन मनाने आया था मामा घर
रायपुर शहर जिला युवा कांग्रेस की पूरी कमेटी भंग, आदेश जारी
CG News : शिवनाथ नदी में डूबकर 2 युवकों की मौत, 48 घंटे के भीतर दो हादसे
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, चालक की मौके पर हुई मौत…
डोंगरगढ़ के बाद कोरबा में अरेस्ट हुआ Fraud करने वाला Axis Bank का मैनेजर
CG News: राखी बांधने जा रही महिला का उजड़ा सुहाग ट्रक ने कुचला, मासूम बेटे समेत खुद गंभीर
CG News: ₹1200 करोड़ का कर्ज लेकर खेती, खाद संकट ने मुसीबत में डाला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें