Today’s Top News: भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव की नई टीम का ऐलान, भुइंया एप बना जमीन हड़पने का जरिया, महतारी वंदन योजना के लिए 15 अगस्त से जुड़ेंगे नए नाम, फर्जी वकील बनकर ठगी, दशगात्र भोज के बाद 74 लोग पड़े बीमार, मुठभेड़ में दो बड़े नक्सली नेता ढेर… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
Today’s Top News: रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की नई टीम का ऐलान हो गया है. नई टीम में नए चेहरों को स्थान दिया गया है. बता दें कि किरण सिंहदेव की नई टीम को लेकर चर्चा कई दिनों से सरगर्म थी. जनवरी में प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर काबिज हुए थे, तब से वे अपनी पुरानी टीम के साथ काम कर रहे हैं. इनमें से अनुराग सिंहदेव नई जिम्मेदारी में आ गए, संजय श्रीवास्तव को भी नई जिम्मेदारी मिल चुकी है. रामू रोहरा महापौर के तौर पर सामने आ गए हैं.
दुर्ग। राज्य सरकार के ऑनलाइन भुइंया एप के माध्यम से दुर्ग जिले में 765 एकड़ शासकीय और निजी भूमि का बंदरबांट करने का मामला सामने आया है. मामले में संलिप्तता पाए जाने के बाद दो पटवारियों को जहां निलंबित किया गया है, वहीं 18 पटवारियों का दूसरे हलकों में तबादला किया गया है.
रायपुर। महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं के लिए खुशखबरी है. 15 अगस्त से फिर से फार्म भरे जाएंगे. आवेदन भरने की शुरुआत बस्तर से होगी. इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, अलग-अलग योजनाओं को बस्तर के दूरस्थ अंचल तक पहुंचाया जा रहा है. बस्तर में महतारी वंदन योजना से छूटे हुए हितग्राहियों को जोड़ने का काम किया जाए.
दुर्ग। फर्जी वकील बनकर बंदोबस्त त्रुटि सुधार करने के नाम पर महिला से 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद सुपेला पुलिस ने आरोपी प्रभा साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
मुंगेली। जिले के ग्राम नवागांव चीनू में दशगात्र भोज के बाद कई ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। सूचना मिलते ही कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत और उपचार अभियान शुरू कर दिया है। बता दें कि शुरुआती जांच में भोज में शामिल 10 लोगों में डायरिया के लक्षण पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के सभी घरों में जाकर जांच की, जिसमें कुल 74 लोग प्रभावित मिले, जिनमें 45 पुरुष, 16 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल हैं।
मानपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिल रही है। इसी कड़ी में आज मानपुर इलाके के कारेकट्टा गांव से लगे बंडा पहाड़ और जंगल में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की, जिसमें दो बड़े नक्सली लीडर मारे गए हैं।
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –